उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भाकियू की बैठक में बनी रणनीति, किसान करेंगे सीएम आवास का घेराव - खटीमा जन जागरण

रुड़की में भी भारतीय किसान यूनियन के किसानों ने बैठक कर दिल्ली जाने की रणनीति बनाई. तो वहीं, खटीमा और सितारजंग में भी कृषि कानूनों के खिलाफ किसान जनजागरण कर रहे हैं.

Roorkee Latest news
Roorkee Latest news

By

Published : Jan 11, 2021, 8:47 PM IST

रुड़की/खटीमा: दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए किसान बैठकें कर रणनीति बना रहे है. रुड़की में भी भारतीय किसान यूनियन के किसानों ने बैठक कर दिल्ली जाने की रणनीति बनाई. यह बैठक रुड़की के प्रशासनिक भवन में आयोजित की गई. इस बैठक में किसानों ने 21 जनवरी को देहरादून जाकर सीएम आवास का घेराव करने का भी ऐलान किया है.

सीएम आवास का घेराव करेंगे किसान.

भारतीय किसान यूनियन की बैठक में तय हुआ कि कृषि बिलों के विरोध में किसान आगामी 21 जनवरी को देहरादून जाकर सीएम आवास का घेराव करेंगे. साथ ही 26 जनवरी की परेड में दिल्ली तिरंगे के साथ शामिल होंगे. इस दौरान किसान नेताओं का कहना है कि किसान अपने हकहकूक की लगाई लड़ रहा है, सरकार जबरन काले कानून को किसानों पर थोपना चाहती है, जो कतई बर्दाश्त नहीं होगा.

खटीमा और सितारगंज में किसान कर रहे जन जागरण.

किसान निकालेंगे ट्रैक्टर रैली

उधर, खटीमा और सितारगंज विधानसभा क्षेत्रों में भी कृषि कानूनों के खिलाफ किसान जन जागरण कर रहे हैं. किसान नेता गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को कृषि कानूनों से होने वाले नुकसान की जानकारी देकर रहे हैं.

किसान नेता प्रकाश तिवारी ने बताया कि जल्दी ग्रामीणों की मदद से हर गांव में रोज कृषि कानूनों के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा. साथ ही किसान और ग्रामीण मिलकर जल्दी खटीमा और नानकमत्ता क्षेत्रों में ट्रैक्टर रैली निकालेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details