रुड़की/खटीमा: दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए किसान बैठकें कर रणनीति बना रहे है. रुड़की में भी भारतीय किसान यूनियन के किसानों ने बैठक कर दिल्ली जाने की रणनीति बनाई. यह बैठक रुड़की के प्रशासनिक भवन में आयोजित की गई. इस बैठक में किसानों ने 21 जनवरी को देहरादून जाकर सीएम आवास का घेराव करने का भी ऐलान किया है.
भारतीय किसान यूनियन की बैठक में तय हुआ कि कृषि बिलों के विरोध में किसान आगामी 21 जनवरी को देहरादून जाकर सीएम आवास का घेराव करेंगे. साथ ही 26 जनवरी की परेड में दिल्ली तिरंगे के साथ शामिल होंगे. इस दौरान किसान नेताओं का कहना है कि किसान अपने हकहकूक की लगाई लड़ रहा है, सरकार जबरन काले कानून को किसानों पर थोपना चाहती है, जो कतई बर्दाश्त नहीं होगा.