उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

किसान संघ करेगा SDM का घेराव, 7वें दिन भी जारी रहा धरना, चक्का जाम की दी चेतावनी - siege of SDM in Laksar

Bhartiya kisan sangh warning भारतीय किसान संघ ने लक्सर एसडीएम के घेराव की चेतावनी दी है. गन्ना मूल्य घोषित न किए जाने पर नाराज किसानों का धरना 7वें दिन भी जारी है. किसानों ने मांग पूरी न होने पर रेल चक्का जाम की चेतावनी दी है.

Bhartiya kisan sangh
भारतीय किसान संघ

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 26, 2023, 9:19 PM IST

लक्सर:भारतीय किसान संघ ने एसडीएम पर किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए उनका घेराव किए जाने की चेतावनी दी है. गन्ना मूल्य घोषित न किए जाने से नाराज भारतीय किसान संघ का सहकारी गन्ना विकास परिसर में चल रहा धरना सतवें दिन भी जारी रहा. सातवें दिन धरने पर बैठे किसानों द्वारा सहकारी गन्ना विकास समिति के सचिव समेत दो अन्य गन्ना अधिकारियों को बंधक बनाकर धरना स्थल पर बैठाया गया.

प्रदेश सरकार द्वारा गन्ना मूल्य घोषित न किए जाने से नाराज भारतीय किसान संघ ने बीस दिसंबर से सहकारी गन्ना विकास समिति परिसर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया था, जो सातवें दिन भी जारी रहा. संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष कुशलपाल सिंह ने कहा कि गन्ना मिलों का पेराई सत्र शुरू हुए एक माह से अधिक का समय बीत गया है. लेकिन सरकार द्वारा अभी तक गन्ना मूल्य घोषित नहीं किया गया है, जिससे किसानों में भारी रोष व्याप्त है.

उन्होंने कहा कि गन्ना मूल्य घोषित किए जाने की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसानों का धरना पिछले सात दिनों से लगातार जारी है. लेकिन स्थानीय प्रशासन अथवा सरकार के किसी भी नुमाइंदे द्वारा धरना स्थल पर पहुंचकर किसानों से बात करना तक जरूरी नहीं समझा है. उन्होंने कहा कि एसडीएम लक्सर को पूरे मामले की जानकारी है. लेकिन एसडीएम ने सात दिनों बाद भी किसानों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को जानने की जहमत तक नहीं उठाई है. ऐसे अधिकारी को कुर्सी पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि भारतीय किसान संघ एसडीएम का घेराव करेगा.
ये भी पढ़ेंःथर्टी फर्स्ट और न्यू ईयर के जश्न को लेकर कॉर्बेट पार्क में रेड अलर्ट, ई सर्विलांस से चप्पे-चप्पे पर रखी जा रही नजर

संघ के प्रदेश महामंत्री सतपाल राणा ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है. जिसका खामियाजा आगामी लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा. क्षेत्र में आने वाले राजनेताओं का घेराव किया जाएगा. उन्होंने चेतावनी दी कि शीघ्र गन्ना मूल्य घोषित न किए जाने पर रेल चक्का जाम और मिल में होने वाली गन्ने की आपूर्ति को ठप किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details