उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भाकियू भानु गुट ने किया 2024 लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान, किसान क्रांति दल को होगा गठन - Bhakiyu Bhanu

हरिद्वार में भाकियू भानु का तीन दिवसीय अधिवेशन आज खत्म हो गया है. समापन के मौके पर भाकियू भानु गुट ने 2024 लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. इसके लिए किसान क्रांति दल का गठन करेगा.

Etv Bharat
भाकियू भानु गुट ने किया 2024 लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान

By

Published : Jun 15, 2023, 9:29 PM IST

भाकियू भानु गुट ने किया 2024 लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान

हरिद्वार: देश में किसान आयोग का गठन न होने से नाराज भारतीय किसान यूनियन भानु गुट ने साल 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. हरिद्वार पहुंचे भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने कहा 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को समर्थन दिया, लेकिन, अभी तक भाजपा सरकार ने किसान आयोग का गठन नहीं किया.

भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने कहा भाजपा सरकार न किसानों के कर्ज भी माफ नहीं किये हैं. उन्होंने केंद्र सरकार को चेतावनी दी है यदि दो महीने के भीतर किसान आयोग का गठन नहीं हुआ तो उनके द्वारा किसान क्रांति दल का गठन किया जाएगा. जिसके बाद ये दल देश की सभी लोकसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी. बता दें हरिद्वार में भारतीय किसान यूनियन भानु का तीन दिवसीय चिंतन शिविर आयोजित किया जा रहा है. जिसका आज समापन हो गया है. शिविर में फैसला लिया गया है कि अगर 2 महीने में किसान आयोग का गठन नहीं होता तो उनके संगठन से जुड़े किसान देश की सभी सीटों पर 2024 लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.

पढे़ं-हरिद्वार में भाकियू अंबावत का राष्ट्रीय अधिवेशन खत्म, एसडीएम को सौंपा 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन

भारतीय किसान यूनियन भानु ने कहा बाबा टिकैत ने कहा था कि यदि कोई भी पार्टी किसानों को उसका हक नहीं दिला पाएगी तो 1 दिन किसानों को भी राजनीति में उतरना पड़ेगा. जिसका समय अब आ गया है. हमने कांग्रेस और भाजपा दोनों पर भरोसा करके देख लिया, लेकिन किसानों को उसका हक अब तक नहीं मिल पाया है.

पढे़ं-भाकियू भानु का अधिवेशन शुरू, 2024 चुनाव से पहले किसान आयोग बनाने की उठाई मांग

भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने कहा केंद्र सरकार 2024 से पहले किसान आयोग का गठन करें. किसानों का कर्जा माफ करे. अगर किसी किसान की दुर्घटना में मौत होती है, तो उसे एक करोड़ रुपये, पुलिसकर्मी की मौत होती है, तो उसे दो करोड़ रुपये, पत्रकार की मौत होती है, तो चार करोड़ रुपये और सैन्य कर्मी की मौत होती है, तो उसे 5 करोड़ रुपये मुआवजे के रूप में दिया जाना चाहिए. ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने कहा किसानों का पूर्णतया कर्जा माफ होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details