हरिद्वार: तीन दिन से हरिद्वार में चल रहा भारतीय किसान यूनियन(अम्बावत) गुट का राष्ट्रीय अधिवेशन और चिंतन शिविर का आज समापन हो गया. इस दौरान अम्बावत गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषिपाल ने मोदी और योगी सरकार पर हमला बोला. साथ ही अम्बावत गुट ने प्रभारी तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर छ सूत्रीय मांगों पर सरकार का ध्यान आकर्षित किया.
धर्मनगरी हरिद्वार में अलकनंदा घाट पर आयोजित भारतीय किसान यूनियन अंबावत के राष्ट्रीय अधिवेशन एवं चिंतन शिविर के तीसरे दिन यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अंबावता के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने किसानों की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श कर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया. इस दौरान 6 सूत्रीय ज्ञापन में सरकार से कर्ज माफी, एमएसपी, गन्ना मूल्य, शुगर मिलों पर बकाया भुगतान के साथ हरिद्वार में अवैध खनन पर रोक और शराब की दुकानों को शहर की सीमा से पांच किलोमीटर दूर करने की मांगें शामिल हैं. जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में प्रभारी तहसीलदार मधुकर जैन ने अधिवेशन स्थल पर पहुंचकर किसानों से ज्ञापन लिया.