हरिद्वारः चैत्र नवरात्रि और हिंदू नववर्ष के अवसर पर माता के मंदिरों खासी भीड़ उमड़ रही है. इसके अलावा लोग अपने घरों में भी माता की चौकी लगा कर आराधना भी कर रहे हैं. वहीं, हरिद्वार जिला जेल में भी माता की चौकी लगा कर भजन संध्या का आयोजन किया गया. जिसमें कैदी जमकर थिरके.
बता दें कि हरिद्वार जिला जेल में हर धार्मिक पर्वों पर जेल अधीक्षक मनोज आर्य की ओर से कोई न कोई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. इसी कड़ी में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर संगीतमय भजन संध्या का आयोजन किया गया. जिसमें न केवल जेल के कैदियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. बल्कि, धर्मनगरी के कई वरिष्ठ संत भी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. जिनमें मुख्य रूप से शांभवी पीठ के आनंद स्वरूप महाराज, महाराज सिंधु सागर और श्री अखंड परशुराम अखाड़े के पंडित अधीर कौशिक मौजूद रहे.