हरिद्वार:उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव (uttarakhand assembly election 2022) का शंखनाद हो गया है. कार्यकर्ता वोटरों को रिझाने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. हरिद्वार में कुछ ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया (haridwar viral video ) पर वायरल हो रहा है. जिसमें बीजेपी कार्यकर्ता भजन-कीर्तन कर अपने प्रत्याशी मदन कौशिक को जीत दिलाने की कामना कर रहे हैं.
इन दिनों हरिद्वार में हो रहे भजन कीर्तन में भगवान को नहीं बल्कि मदन कौशिक को जीत दिलाने की कामना की जा रही है. एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें महिलाएं कीर्तन करते हुए दिखाई दे रही हैं.