हरिद्वार: ज्वालापुर क्षेत्र में लगातार बढ़ रही मांस की दुकानों और गंगा में बहाए जा रहे मांस और खून के खिलाफ भैरव सेना (Bhairav Sena in Haridwar) ने बुधवार को काबीना मंत्री और हरिद्वार प्रभारी सतपाल महाराज के खिलाफ उन्हीं के आश्रम के बाहर पहुंच जमकर विरोध प्रदर्शन (protest outside Satpal Maharaj ashram) किया. इस मौके पर सेना के कार्यकर्ताओं ने सतपाल महाराज का पुतला (Bhairav Sena burnt the effigy of Satpal Maharaj) भी फूंका. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने इन दुकानों को नगर निगम क्षेत्र से बाहर शिफ्ट करने की मांग की है.
बता दें ज्वालापुर क्षेत्र में बीते 10 सालों में मांस की दुकानों में कई गुना की वृद्धि हुई है. ज्वालापुर क्षेत्र में स्थित इन दुकानों में रोजाना न केवल खुलेआम मांस काटा जाता है बल्कि जानवरों का रक्त और अवशेष भी सीधे गंगा में नालों के माध्यम से बहा दिए जाते हैं. जिसके खिलाफ पिछले कई साल से भैरव सेना प्रदर्शन कर रही है. बुधवार को भैरव सेना के प्रदेश अध्यक्ष चरणजीत पाहवा ने सेना के सदस्यों के साथ शहर की सड़कों पर काबीना मंत्री सतपाल महाराज के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए जुलूस निकाला.
पढे़ं-सचिन-भज्जी-युवी सहित लगना है दिग्गजों का जमावड़ा, पुलिस को जानकारी नहीं, हो न जाए बड़ा SCAM