रूड़की:भगवानपुर थाना पुलिस ने ट्रक चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को यूपी के मुजफ्फरनगर जिले से गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम यामीन है, जिसने बीते नौ अक्टूबर को भगवानपुर थाना क्षेत्र से ट्रक चुराया था.
ट्रक के मालिक ने पुलिस बताया कि नौ अक्टूबर की रात को उसने अपना ट्रक सीमेंट की फैक्ट्री के बाहर खड़ा किया था, जिसके बाद वो अपने घर चला गया था. जब सुबह वो घर से लौटा तो देखा की ट्रक वहां नहीं था. उसने इधर-उधर ट्रक के बारे में काफी खोजबीन की, लेकिन उसे ट्रक का कोई सुराग नहीं मिल. आखिर में पीड़ित ने भगवानपुर थाने में ट्रक चोरी की शिकायत की.