उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस ने ट्रक चोरी का किया खुलासा, यूपी के मुजफ्फरनगर से चोर गिरफ्तार - ट्रक चोर गिरफ्तार

ट्रक में जीपीएस भी लगा हुआ था जिसकी मदद से पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया.

Bhagwanpur
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Oct 11, 2020, 5:39 PM IST

रूड़की:भगवानपुर थाना पुलिस ने ट्रक चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को यूपी के मुजफ्फरनगर जिले से गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम यामीन है, जिसने बीते नौ अक्टूबर को भगवानपुर थाना क्षेत्र से ट्रक चुराया था.

यूपी के मुजफ्फरनगर से चोर गिरफ्तार.

ट्रक के मालिक ने पुलिस बताया कि नौ अक्टूबर की रात को उसने अपना ट्रक सीमेंट की फैक्ट्री के बाहर खड़ा किया था, जिसके बाद वो अपने घर चला गया था. जब सुबह वो घर से लौटा तो देखा की ट्रक वहां नहीं था. उसने इधर-उधर ट्रक के बारे में काफी खोजबीन की, लेकिन उसे ट्रक का कोई सुराग नहीं मिल. आखिर में पीड़ित ने भगवानपुर थाने में ट्रक चोरी की शिकायत की.

पढ़ें-ऑनलाइन सट्टा लगाने मामले में चार और गिरफ्तारियां, साढ़े 5 लाख कैश बरामद

पीड़ित ने बताया कि उसके ट्रक में जीपीएस भी लगा हुआ है. पुलिस ने जीपीएस की मदद से ट्रक की लोकेशन का पता लगा लिया. इसके बाद पुलिस ने चोर समेत ट्रक को यूपी के मुजफ्फरनगर जिल से बरामद कर लिया. मामले का खुसाला एसपी देहात हरिद्वार स्वप्न किशोर सिंह ने सिविल लाइन कोतवाली में किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details