उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की के भगवानपुर में 6 लाख की स्मैक बरामद, तस्कर गिरफ्तार

उत्तराखंड पुलिस अवैध नशे के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इसी अभियान के तहत मंगलवार को पुलिस ने रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र में स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

Bhagwanpur police
Bhagwanpur police

By

Published : Oct 19, 2021, 4:12 PM IST

रुड़की: हरिद्वार जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने स्मैक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 102 ग्राम स्मैक बरामद हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब छह लाख रुपए बताई जा रही है.

एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल के मुताबिक एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर जिलेभर में अवैध नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. भगवानपुर थाना क्षेत्र में पुलिस लगातार अवैध नशे को लेकर सख्त बनी हुई है. इसी अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने भगवानपुर में बंद पड़ी एक फैक्ट्री के पास एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली.

पढ़ें-मसूरी: युवती से बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

तलाशी के दौरान व्यक्ति के पास से 102 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी बाजार में कीमत 6 लाख रुपए आंकी जा रही है. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम बहार आलम बताया है. आरोपी के मुताबिक ये स्मैक उसे जुल्ली नाम के एक व्यक्ति ने दी थी और कहा था कि मुल्तानी फैक्ट्री के पीछे एक व्यक्ति मिलेगा, उसी को ये स्मैक देनी है. लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया और जिसे वो स्मैक देने आया तो वहां से फरार हो गया.

पढ़ें-देहरादून के सुभाष हत्याकांड में 2 अरेस्ट, साथी की पत्नी पर नीयत खराब करने से गंवाई जान

एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. फरार आरोपी की भी तलाश की जा रही है. क्षेत्र में नशे के खिलाफ आगे की ये अभियान जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details