रुड़की: भगवानपुर पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र के एक फैक्ट्री से केमिकल चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के पास से चोरी का सामान भी बरामद किया है. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया.
बता दें कि 14 मई को फैक्ट्री प्रबंधक भारत खन्ना ने पुलिस को तहरीर दी. जिसमें फैक्ट्री में कार्यरत दो मैनेजरों पर केमिकल चोरी करने का शक जताया. मामले में पुलिस ने दोनों मैनेजर के खिलाफ ड्रमों से केमिकल चोरी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें:हरिद्वार में ब्रह्मकुंड के पास बिक रहा नॉन वेज, खबर के बाद हरकत में आई श्रीगंगा सभा
पुलिस ने फैक्ट्री के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले. गुरुवार रात पुलिस ने नामजद आरोपियों को चोरी किए गए माल के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपना नाम अमन धीमान, निवासी सलेमपुर राजपूताना, लक्ष्य कपूर, निवासी इमलीखेड़ा थाना कलियर और रोहित श्रीवास्तव, निवासी पिपरोहा, थाना सरसई, जिला दतिया मध्य प्रदेश बताया.
पुलिस ने आरोपियों के पास से 18 हजार रुपये, 40 किलो आईपीआई, 50 किलो ग्लिसरीन, पांच बोतल कोलिन, 7 बोतल हैंड सेनेटाइजर, 244 बोतल फिनाइल, 10 ड्रम खाली आईपी बरामद किए. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.