हरिद्वार:उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को राजनीति में बैटिंग करते हुए तो देखा होगा, लेकिन भगत सिंह कोश्यारी को पहली बार क्रिकेट की पिच पर हाथ में बल्ला लेकर क्रिकेट खेलते हुए देखा गया है. हालांकि उत्तराखंड की राजनीति में ऑलराउंडर माने जाने वाले भगत सिंह कोश्यारी पहली बॉल में ही बीट हो गए.
भगत सिंह कोश्यारी ने क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उद्घाटन:दरअसल भगत सिंह कोश्यारी हरिद्वार जिला कारागार के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. भगत सिंह कोश्यारी ने जिला कारागार में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. इस दौरान जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य के निवेदन पर भगत सिंह कोश्यारी ने क्रिकेट खेला.
भगत सिंह कोश्यारी ने पहली गेंद की मिस:हरिद्वार जिला कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने जब पहली गेंद भगत सिंह कोश्यारी को डाली तो, उनसे मिस हो गई. पहली बॉल में ही बीट हो जाने के बाद भगत सिंह कोश्यारी ने राजनीति में ही अपना हाथ आजमाने की ठानी और बल्ला छोड़ दिया.