हरिद्वार: आज तीन मई को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही उत्तराखंड चारधाम यात्रा (Uttarakhand Chardham Yatra) की विधिवत शुरुआत हो चुकी है. उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर जाने के लिए बड़ी संख्या में देश-विदेश के तीर्थयात्री हरिद्वार पहुंचते है. चारधाम यात्रा के दौरान फर्जी ट्रैवल एजेंसियां (fake travel agencies) भी सक्रिय हो जाती हैं, जो अक्सर तीर्थयात्रियों को अपना शिकार बनाते हैं. पर्यटन विभाग ने तीर्थ यात्रियों को ऐसी फर्जी ट्रैवल एजेंसियां से बचने की सलाह दी है.
चारधाम यात्रा के लिए गाड़ी बुक करने से पहले इन बातों का रखें विशेष ध्यान, नहीं तो होगी मुश्किल - हरिद्वार ताजा समाचार टुडे
चारधाम यात्रा शुरू होते ही तीर्थयात्रियों को अपने जाल में फंसाने के लिए फर्जी ट्रैवल एजेंसियां और एजेंट भी सक्रिय हो गए हैं. पर्यटन विभाग ने ऐसी फर्जी ट्रैवल एजेंसियों से तीर्थ यात्रियों को सावधान रहने के लिए कहा है. जब भी आप चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड में गाड़ी की बुकिंग करें तो कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें.
कई बार देखने में आता है कि बाहर से आने वाला तीर्थ यात्री फर्जी ट्रैवल एजेंसियां के चक्कर में फंस जाते हैं और उन्हें बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है. कई बार ऐसे मामले सामने आये हैं कि तीर्थ यात्रियों ने जिस ट्रैवल एजेंसी से गाड़ी की बुक की थी, वो उन्हें बीच रास्ते में छोड़ कर भाग जाते हैं. तीर्थ यात्रियों को ऐसी परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसके लिए पर्यटन विभाग पर्यटकों से अपील की है कि वे किसी भी ट्रैवल एजेंसी से गाड़ियों की बुकिंग करने से पहले ये सुनिश्चित कर लें कि उनका रजिस्ट्रेशन जिला पर्यटन कार्यालय में हो रखा या नहीं.
पढ़ें-खुले गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट, चारधाम यात्रा शुरू, PM मोदी के नाम की हुई पहली पूजा
हरिद्वार के जिला पर्यटन अधिकारी सुदेश यादव का कहना है कि कुछ रजिस्टर्ड ट्रैवल कारोबारियों की मिलीभगत से फर्जी एजेंट सक्रिय होते हैं. इस तरह की यदि कोई लिखित शिकायत मिलती है, तो नियमों के अनुसार कार्रवाई भी की जाएगी. जिला पर्यटन विभाग की अपनी तरफ से इसको लेकर अभियान चला रहा है.