हरिद्वारः लॉकडाउन के चलते देश के कोने-कोने में प्रवासी लोग फंसे हुए हैं जिनकी वापसी का सिलसिला जारी है. उत्तराखंड में भी विभिन्न प्रांतों के लोग फंसे हैं. इनमें पश्चिम बंगाल के लोग भी शामिल हैं. अपने प्रदेश के लोगों को वापस बुलाने में ममता बनर्जी का बेरूखा रवैया देखने को मिल रहा है. इसका खामियाजा उत्तराखंड में फंसे बंगाली यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है. वहीं, शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने ममता सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
दरअसल, हरिद्वार में लॉकडाउन के चलते बीते 23 मार्च से करीब 700 बंगाली मूल के यात्री फंसे हुए हैं. इन यात्रियों की घर वापसी की सुध अभी तक किसी ने नहीं ली है. यात्रियों ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अपील की है कि उनकी वापसी को लेकर स्थिति साफ करें, लेकिन ममता सरकार मामले पर गंभीर नहीं है. हरिद्वार में फंसे बंगाली यात्रियों का कहना है कि प्रशासन की ओर से रोजाना रहने और खाने की व्यवस्था की जा रही है, लेकिन वो अपने घर वापस जाना चाहते हैं.
ये भी पढ़ेंःघर आए परदेशी: सूरत से 1,200 प्रवासी आए अपने घर, चेहरे पर लौटी रौनक
उन्होंने कहा कि हरिद्वार से दूसरे राज्य के लोगों को उनके घर भेजा जा रहा है, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इससे वो काफी परेशान हैं. ऐसे में उनको वापस भेजने की व्यवस्था की जानी चाहिए. वहीं, बंगाली यात्री, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से उनके घर वापस लौटने की व्यवस्था करने की अपील कर रहे हैं.