रुड़की:शहर के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में मेहवड पुल के पास गंगनहर में नहाते समय 15 गढ़वाल रेजिमेंट का जवान पानी के तेज बहाव में बहकर लापता हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस गंगनहर में सर्च अभियान चलाकर डूबकर लापता हुए जवान की तलाश कर रहे हैं.
गंगनहर में नहाते हुए 15 गढ़वाल रेजिमेंट का जवान लापता, सर्च अभियान जारी - बीईजी राइफलमैन लापता
15 Garhwal Regiment soldier missing रुड़की गंगनहर में नहाते समय 15 गढ़वाल रेजिमेंट का जवान लापता हो गया है. बताया जा रहा है कि नहर में तेज बहाव के चलते शिवांशु गौड़ बहने लगा और फिर लापता हो गया. फिलहाल जवान का पता नहीं लग सका है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Oct 16, 2023, 5:26 PM IST
|Updated : Oct 18, 2023, 9:18 AM IST
गंगनहर में नहाते हुए जवान लापता:जानकारी के मुताबिक, शिवांशु गौड़ 15 गढ़वाल रेजिमेंट का जवान रुड़की में राइफलमैन के पद पर तैनात था. बताया गया है कि शिवांशु बीते रविवार की शाम को अपने साथियों के साथ बाजार में खरीदारी करने के लिए गया था. इसी दौरान सभी लोग रुड़की से कलियर थाना क्षेत्र के मेहवड पुल पर पहुंच गए. जिसके बाद शिवांशु मेहवड पुल पर बने घाट पर नहाने लगा.
पढ़ें-हाथों को रस्सी से बांधकर गंगनहर में युवक-युवती ने लगाई छलांग, जल पुलिस ने बचाई जान
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने चलाया सर्च अभियान:इसी दौरान देखते ही देखते शिवांशु गंगनहर के पानी के तेज बहाव में बहने लगा और लापता हो गया. शिवांशु के साथ मौजूद लोगों ने घटना की सूचना कलियर थाना पुलिस को दी. सूचना मिलने ही कलियर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस टीम ने गंगनहर में डूबकर लापता हुए जवान की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया. घटना की अपडेट देते हुए पिरान कलियर थाने के एसएसआई आमिर खान ने बताया है कि, फिलहाल गंगनहर में डूबकर लापता हुए जवान की तलाश नहीं हो पाई है, उसकी खोज के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है.