हरिद्वार: कोरोना महामारी को हराने के लिए सभी लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है. धर्मनगरी हरिद्वार में गंगा की स्वच्छता के लिए लड़ाई लड़ने वाली बीइंग भगीरथ टीम भी लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है. बीइंग भगीरथ टीम शहर में पेंटिंग बनाकर लोगों को जागरूक कर रही है.
पेंटिंग के जरिए लोगों को कोरोना के प्रति किया जा रहा जागरुक. हरिद्वार में बीइंग भगीरथ की टीम जगह-जगह पेंटिंग बनाकर लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है. शहर के हर चौराहे पर, घरों में पेंटिंग बनाकर लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है.
पढ़ें:लॉकडाउन: हरिद्वार के प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के लिए प्रशासन ने कवायद की तेज
बीइंग भगीरथ के पेंटर ओम ने बताया कि हरिद्वार में बीइंग भगीरथ की टीम पेंटिंग के जरिए पहले भी गंगा में कूड़ा न डालने की अपील कर चुकी है. लॉकडाउन के दौरान बीइंग भगीरथ की टीम हर की पैड़ी सहित अन्य गंगा घाटों और शहर के चौराहों पर पेंटिंग बनाकर लोगों से अपने घरों में रहने की अपील कर रही है.
बीइंग भगीरथ के संयोजक शिखर पालीवाल का कहना है कि हमारी टीम की तरफ से बनायी जा रही पेंटिंग लोगों को काफी प्रभावित कर सकती हैं. लॉकडाउन के बीच अपने घरों में रहकर ही कोरोना महामारी को हराया जा सकता है.