उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में तीन दिवसीय किसान कुंभ की शुरुआत - भारतीय किसान यूनियन

हरिद्वार में तीन दिवसीय किसान कुंभ की शुरुआत की गई है. हरिद्वार के VIP घाट पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. तीन दिन तक भारतीय किसान यूनियन से जुड़े कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

Haridwar
हरिद्वार

By

Published : Jun 16, 2021, 5:28 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में तीन दिवसीय किसान कुंभ की शुरुआत हो गई है. हरिद्वार के VIP घाट पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. तीन दिन तक भारतीय किसान यूनियन से जुड़े कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. साथ ही किसानों से जुड़ी समस्याओं पर मंथन भी करेंगे. कार्यक्रम की शुरुआत वीआईपी घाट पर हवन-पूजन करके की गई.

भारतीय किसान यूनियन के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी ने बताया कि किसान कुंभ के समापन पर भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ नेता नरेश टिकैत समेत कई बड़े नेता भी शामिल होंगे. 3 दिन तक किसानों की समस्याओं पर चर्चा और मंथन किया जाएगा.

हरिद्वार में तीन दिवसीय किसान कुंभ की शुरुआत

ये भी पढ़ेंः वैक्सीनेशन पर त्रिवेंद्र के बयान से सरकार का किनारा, मुस्लिम समुदाय की पूर्व CM को नसीहत

संजय चौधरी ने कहा कि ये सरकार केवल पूंजीपतियों की सरकार है. इसे किसानों की समस्या से कोई लेना-देना है. जब तक किसानों की मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक दिल्ली में किसानों का धरना जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details