हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में तीन दिवसीय किसान कुंभ की शुरुआत हो गई है. हरिद्वार के VIP घाट पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. तीन दिन तक भारतीय किसान यूनियन से जुड़े कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. साथ ही किसानों से जुड़ी समस्याओं पर मंथन भी करेंगे. कार्यक्रम की शुरुआत वीआईपी घाट पर हवन-पूजन करके की गई.
भारतीय किसान यूनियन के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी ने बताया कि किसान कुंभ के समापन पर भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ नेता नरेश टिकैत समेत कई बड़े नेता भी शामिल होंगे. 3 दिन तक किसानों की समस्याओं पर चर्चा और मंथन किया जाएगा.