हरिद्वार:विश्व प्रसिद्ध हरकी पैड़ी का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. ईटीवी भारत को मिले इस वीडियो में साफ-साफ नजर आ रहा है कि दो लोग कैसे हरकी पैड़ी पर खुलेआम शराब का सेवन कर रहे हैं.
बता दें, वैसे तो हरकी पैड़ी का संपूर्ण एरिया सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहता है, बावजूद उसके ये लोग बिना किसी डर से गलत कार्य कर रहे हैं. ऐसे में सवाल यह उठता है कि हरिद्वार महाकुंभ के लिए कुछ ही समय बचा है, ऐसे में हरकी पैड़ी की ये तस्वीर दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालुओं को क्या संदेश देगी.