उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विस चुनाव से पहले उत्तराखंड BSP में बड़ा फेरबदल, शीशपाल बनाए गए नए प्रदेश अध्यक्ष - रुड़की बसपा न्यूज

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रदेश के अंदर बड़ा बदलाव किया है. सुप्रीमो मायावती ने उत्तराखंड में नरेश गौतम की जगह चौधरी शीशपाल को बसपा का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है.

Chaudhary Sheeshpal
Chaudhary Sheeshpal

By

Published : Nov 13, 2021, 4:42 PM IST

रुड़की: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 से ठीक पहले बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने प्रदेश में बड़ा फेरबदल किया है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने उत्तराखंड में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी नरेश गौतम की जगह अब चौधरी शीशपाल को दी गई. शीशपाल पहले भी पार्टी के अध्यक्ष रह चुके हैं. वहीं, आदित्य ब्रजवाल को झबरेड़ा विधानसभा प्रभारी बनाया गया है.

शनिवार को बसपा कार्यालय में उस समय अचानक हलचल तेज हो गई है, जब बसपा के प्रदेश प्रभारी शमशुद्दीन रईन हरिद्वार पहुंचे. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को बताया कि बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश गौतम को हटाने का निर्णय लिया गया, उनकी जगह चौधरी शीशपाल को प्रदेश की कमान दी गई है.

पढ़ें-CM पुष्कर सिंह धामी पहुंचे पैतृक गांव हड़खोला, कुल देवता के मंदिर में की पूजा-अर्चना

उन्होंने कहा कि बसपा अध्यक्ष के आदेश पर शीशपाल चौधरी को प्रदेश का अध्यक्ष और आदित्य ब्रजवाल को प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है. अचानक हुए फेरबदल से बसपा कार्यकर्ताओं में खलबली मची हुई है. बैठक के दौरान शमशुद्दीन रईन ने कहा कि बसपा प्रमुख का आदेश सर्वमान्य है. मिशन 2022 को लेकर ये बदलाव किया गया है, जिससे पार्टी को मजबूती मिलेगी.

इस मौके पर सैकड़ों समर्थकों ने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीषपाल और प्रदेश सचिव आदित्य ब्रजवाल का भव्य स्वागत किया. आदित्य ब्रजवाल ने कहा कि जो जिम्मेदारी बसपा हाईकमान उन्हे दी है, उस पर वे खरा उतरकर दिखाएंगे. बहन जी के साथ पार्टी को मजबूत करने का काम करुंगा.

पढ़ें-...तो क्या धामी नहीं होंगे अगले CM?, विजय बहुगुणा बोले- BJP में रिपीट की परंपरा नहीं

आदित्य ब्रजवाल ने बताया कि झबरेड़ा विधानसभा में जल्द ही नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीशपाल के लिए स्वागत एवं सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस अवसर सैकड़ों बसपाई मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details