हरिद्वार: कुछ कर गुजरने की लगन हो तो मंजिल बहुत आसान लगने लग जाती है, हरिद्वार की 13 साल की रिद्धिमा पांडे ने कुछ ऐसा ही सिद्ध कर दिखाया है. रिद्धिमा पांडे ने एक बार फिर विश्व पटल पर धर्मनगरी हरिद्वार और भारत का नाम रोशन किया है. पर्यावरण संरक्षण को लेकर हर साल बीबीसी वर्ल्ड द्वारा जारी होने वाली लिस्ट में रिद्धिमा पांडे को शामिल किया गया है. हर साल जारी की जाने वाली 100 महिलाओं की वूमेन ऑफ 2020 सूची में शामिल होने वाली इस सूची में भारत की केवल तीन महिलाओं को ही स्थान मिला है. रिद्धिमा पांडे जिसमें सबसे कम उम्र की हैं.
बीबीसी वर्ल्ड हर साल दुनिया की 100 ऐसी महिलाओं को सम्मानित करता है, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन काम किया हो. 2020 की सूची में बीते कई सालों से पर्यावरण संरक्षण के लिए न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुखर होकर आवाज उठाने वाली रिद्धिमा पांडे को भी इस सूची में शामिल किया गया है. रिद्धिमा पर्यावरण बचाने के लिए लगातार आवाज उठाती आयी हैं. 9 साल की उम्र में जब बच्चा ठीक से सोच भी नहीं पाता तब रिद्धिमा ने पर्यावरण संरक्षण का अपना सफर केंद्र सरकार के खिलाफ एनजीटी में रिट पिटीशन दाखिल करने के साथ किया था, जो अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जा पहुंचा है.
महज 11 साल की उम्र में रिद्धिमा भारत की पहली ऐसी महिला थी जिसने यूएन में जाकर पर्यावरण संरक्षण को लेकर जोरदार भाषण दिया था. रिद्धिमा की इस नई उपलब्धि ने परिजनों के साथ प्रदेश और देश का भी मान बढ़ाने का काम किया है.
केदारनाथ त्रासदी ने बदला रिद्धिमा पांडे का जीवन
इंसान के जीवन में कभी एक ऐसी घटना घटती है जो उसके जीवन को ही बदल कर रख देती है. रिद्धिमा पांडे के साथ भी केदारनाथ आपदा में कुछ ऐसा ही हुआ. इस त्रासदी ने रिद्धिमा के जीवन को बदलकर रख दिया. करीब 5 साल की मासूम सी उम्र में रिद्धिमा केदारनाथ त्रासदी से घबरा गई थी. यह त्रासदी कैसे हुई वह इसके बारे में जानना चाहती थी. जिसे जानते हुए रिद्धिमा को पता चला कि इस त्रासदी की मुख्य वजह पर्यावरण के साथ छेड़छाड़ थी. तभी से रिद्धिमा पर्यावरण को बचाने की मुहिम में जुट गई. 9 साल की कम उम्र में पर्यावरण को बचाने के लिए रिद्धिमा पांडे ने केंद्र सरकार के खिलाफ एनजीटी में रिट पिटीशन दाखिल की. इसी कार्य की वजह से उनको यूएन में भी भाषण देने का मौका मिला.
आसान नहीं रहा रिद्धिमा पांडे का सफर
विश्व के गिने चुने लोगों की सूची में शामिल होने का रिद्धिमा पांडे का यह सफर आसान नहीं रहा. इसके लिए उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. इस सम्मान के मिलने के बाद रिद्धिमा पांडे काफी खुश हैं. रिद्धिमा पांडे का कहना है कि पूरे विश्व में इतनी महिलाओं में से 100 महिलाओं में मुझे शामिल होना उनके लिए गर्व की बात है. वे कहती हैं कि इस सम्मान के मिलने का मतलब है कि सरकार और लोग उनके द्वारा किए जा रहे पर्यावरण के कार्यों को समझ रहे हैं.
छोटी उम्र देखकर किसी ने शुरूआत में कार्यों को गंभीरता से नहीं लिया