लक्सरः आजादी के सात दशक और राज्य गठन के 19 साल बीत जाने के बाद भी कई गांवों में मूलभूत सुविधाएं नहीं पहुंच पाई है. इसकी बानगी बहादराबाद के हजारा टोंगिया गांव में देखने को मिली. जहां आज भी लोग आदिम युग में जीने को मजबूर हैं. मूलभूत सुविधाओं के अभाव का आलम ये है कि गांव में सड़क, स्वास्थ्य, बिजली, स्कूल और शौचालय की समुचित व्यवस्था तक नहीं है. वहीं विकास की आस में लोगों की आंखें पथरा गई हैं. लेकिन हालात जस के तस हैं.
दरअसल, हरिद्वार जिले के ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड बहादराबाद में हजारा टोंगिया गांव और हरिपुर टोंगिया गांव स्थित है. जहां पर आजादी के बाद भी गांव की तस्वीर नहीं बदली है. अभी भी ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. डबल इंजन की सरकार भी इस गांव तक नहीं पहुंच पाई है. सरकार खुले में शौचालय मुक्त का दावा करती है, लेकिन गांव में एक भी शौचालय न होना सरकार को आईना दिखा रहा है. साथ ही बिजली, सड़क, स्वास्थ्य सुविधा से भी ग्रामीण महरुम हैं.