उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री पद पर काबिज रहेंगे त्रिवेंद्र सिंह रावत, विपक्ष फैला रहा अफवाहः बंशीधर भगत - Bharatiya Janata Party News

बंशीधर भगत ने विपक्ष पर उत्तराखंड सरकार के नेतृत्व परिवर्तन की अफवाह फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में ही अगला विधानसभा चुनाव लड़ेगी.

Banshidhar Bhagat's statement news
बंशीधर भगत

By

Published : Feb 23, 2020, 9:35 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड में चल रही नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाओं पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन नहीं होगा. मुख्यमंत्री पद पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ही कायम रहेंगे. साथ ही बंशीधर भगत ने विपक्ष पर नेतृत्व परिवर्तन की अफवाह फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इसमें भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का कोई हाथ नहीं है.

बंशीधर भगत ने कहा कि उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन नहीं होगा. मुख्यमंत्री पद पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ही कायम रहेंगे. त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में ही पार्टी अगला विधानसभा चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि विपक्ष जानबूझकर राज्य में राजनीतिक अस्थिरता फैलाने के लिए साजिश के तहत मुख्यमंत्री बदलने की अफवाह फैला रहा है.

उत्तराखंड सरकार में नेतृत्व परिवर्तन की अफवाह फैला रहा विपक्ष.

ये भी पढ़ें:शादाब शम्स को कैबिनेट मंत्री का दर्जा, बनाए गए 15 सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष

बता दें कि उत्तराखंड सरकार में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर सोशल मीडिया में पिछले पांच दिनों से चर्चाएं चल रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details