हरिद्वार: उत्तराखंड में चल रही नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाओं पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन नहीं होगा. मुख्यमंत्री पद पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ही कायम रहेंगे. साथ ही बंशीधर भगत ने विपक्ष पर नेतृत्व परिवर्तन की अफवाह फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इसमें भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का कोई हाथ नहीं है.
बंशीधर भगत ने कहा कि उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन नहीं होगा. मुख्यमंत्री पद पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ही कायम रहेंगे. त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में ही पार्टी अगला विधानसभा चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि विपक्ष जानबूझकर राज्य में राजनीतिक अस्थिरता फैलाने के लिए साजिश के तहत मुख्यमंत्री बदलने की अफवाह फैला रहा है.