हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर बह रही मां गंगा की अविरल धारा को स्कैप चैनल घोषित करने वाली तत्कालीन हरीश रावत सरकार के अध्यादेश पर बयानबाजी रुकने के नाम नहीं ले रही है. हालांकि इस मामले में मंगलवार को हरिद्वार पहुंचे हरदा ने माफी मांगते हुए कहा था कि त्रिवेंद्र सरकार उनकी इस भूल को सुधार सकती है. हरदा के इस बयान पर स्पीकर प्रेमचंद्र अग्रवाल और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कटाक्ष करते हुए हरीश रावत को अपने गिरेबान में झांकने की हिदायत दी.
दोनों बुधवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने हरिद्वार पहुंचे थे. इस दौरान स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल से जब हरीश रावत के स्कैप चैनल को लेकर दिए बयान पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि अभी तो हरीश रावत ने केवल स्केप चैनल पर माफी मांगी है, आगे न जाने किन किन बातों के लिए वह माफी मांगेंगे. रही बात स्कैप चैनल की तो गंगा उनकी मां है. मां को ध्यान में रखते हुए उनकी सरकार निर्णय लेगी. इस मामले में सरकार उचित करवाई करते हुए सुधार किया जाएगा.
पढ़ें-हरदा ने बताई वजह, आखिर उनकी 'भूल' क्यों नहीं सुधार रही त्रिवेंद्र सरकार
वहीं इस बारे में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि हरीश रावत पहले अपनी सरकार में काम बिगाड़ते और फिर बाद में माफी मांगते हैं. पतित पावनी मां गंगा को नहर कहकर उन्होंने गंगा का अपमान किया है. आज वे सत्ता में नहीं हैं तो कह रहे कि उनसे गलती हो गई है, अब त्रिवेंद्र सरकार इसे संभाले. त्रिवेंद्र सरकार अपना काम कर रही है. हरीश रावत ने जो गलत किया है उसे सही किया जाएगा.