हरिद्वार: रात में दस बजे के बाद डीजे बजाने पर थाना कनखल पुलिस ने कई डीजे व बैंक्वेट हॉल संचालकों के खिलाफ पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए चालान किए हैं. थाना पुलिस के अनुसार रात में ध्वनि प्रदूषण की सूचना पर कार्रवाई की गई है. जगजीतपुर, मिस्सरपुर, बूढ़ी माता मंदिर के आसपास बने बैंक्वेट हॉल में निर्धारित समय के पश्चात डीजे बज रहा था.
धर्म नगरी में रात 10 बजे बाद भी डीजे का शोर, पांच बैंक्वेट हॉल पर लगा जुर्माना - हरिद्वार पुलिस समाचार
हरिद्वार में नियमों की धज्जियां उड़ा रहे बैंक्वेट हॉल मालिकों पर कार्रवाई हुई है. पुलिस ने पांच बैंक्वेट हॉल संचालकों पर जुर्माना लगाया है. ये बैंक्वेट हॉल रात 10 बजे के बाद भी डीजे बजाकर लोगों की नींद उड़ा रहे थे. स्थानीय लोग कई दिनों से इन बैंक्वेट हॉल की पुलिस से शिकायत कर रहे थे.
इस पर डीजे एवं बैंक्वेट हॉल संचालकों के विरुद्ध 81 पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की गयी है. इस दौरान दो संचालकों से पांच-पांच हजार रुपए चालान राशि वसूल की गयी. 3 संचालकों का 10-10 हजार रुपए का कोर्ट चालान किया गया है. पुलिस ने क्षेत्र के सभी डीजे संचालक, बैंक्वेट हॉल स्वामी व बैंड वालों को चेतावनी दी कि निर्धारित समय के बाद डीजे या बैंड बजाए जाने की शिकायत मिलने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:हरिद्वार शादी, सेक्स और धोखा मामले में नया ट्विस्ट, आरोपी ने 45 लाख की ठगी का लगाया इल्जाम
बता दें कि जगजीतपुर स्थित लक्सर क्षेत्र के कई कॉलोनी वालों ने एसएसपी हरिद्वार को लिखित शिकायत की थी कि क्षेत्र में काफी संख्या में बैंक्वेट हॉल हैं. पुलिस द्वारा रात्रि 10:00 बजे की गाइडलाइन डीजे बंद करने को लेकर दी गई है. लेकिन कहीं पर भी इनका पालन होता नजर नहीं आता. पुलिस भी इसको लेकर गंभीर नहीं है. लोगों की इसी शिकायत पर एसएसपी के सख्त आदेश पर पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया है.