उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना के बीच मुंह से मास्क हटाने को क्यों कह रही पुलिस, जानें बड़ी वजह - crime due to mask roorkee

रुड़की पुलिस ने बैंकों के अधिकारियों को बैंक और एटीएम बूथ में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति से 10 से 20 सेकेंड तक अपना मास्क नीचे करके सीसीटीवी कैमरे की तरफ देखने के निर्देश दिए थे लेकिन, कई बैंकों में इसका पालन नहीं किया जा रहा है.

negligent about security in roorkee
negligent about security in roorkee

By

Published : Oct 6, 2020, 1:22 PM IST

Updated : Oct 6, 2020, 2:04 PM IST

रुड़की: कोरोना संक्रमण से बचने के लिए हर किसी का मास्क लगाना अनिवार्य बताया गया है. हालांकि, बैंक या एटीएम से पैसे निकालने से पहले हर व्यक्ति को 10 से 20 सेकेंड तक मास्क अपने मुंह से नीचे करना है, जिससे सामने वाले इंसान की पहचान हो सके. इसके लिए पुलिस द्वारा सभी बैंकों को निर्देशित भी किया है लेकिन, रुड़की में पुलिस अधिकारियों के निर्देश के बाद भी बैंक अधिकारी इसे लेकर लगातार लापरवाही बरत रहे हैं.

जानकारी देते सीओ रुड़की चंदन सिंह बिष्ट.

बता दें कि, कुछ दिन पहले ही पुलिस प्रशासन ने बैंक अधिकारियों के साथ एक बैठक की थी, जिसमें बैंकों की सुरक्षा को लेकर तय किया गया था कि बैंक और एटीएम बूथ में प्रवेश करने वाला हर व्यक्ति 10 से 20 सेकेंड तक अपना मास्क नीचे करके सीसीटीवी कैमरे की तरफ देखेगा, जिससे उसका चेहरा कैमरे में कैद हो सके और अगर कोई घटना होती है तो अपराधी की पहचान हो सके. इसे लेकर शहर के कई बैंकों और एटीएम में लापरवाही बरती जा रही है. बैंकों की इस लापरवाही के कारण किसी भी समय कोई घटना घट सकती है.

पढ़ें-मसूरी में 100 साल पहले आई थी कार, जिसे देखने उमड़ी थी भीड़

वहीं, इस मामले में सीओ रुड़की चंदन सिंह बिष्ट का कहना है कि कोरोना वायरस के चलते सभी लोग मास्क का उपयोग कर रहे हैं, जिसका अपराधी लाभ उठा सकते हैं. इसी के चलते बैंकों के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देशित किया गया है कि बैंकों के अंदर आने वाले सभी लोगों को अपने मुंह से मास्क को नीचे कर कैमरे की तरफ देखना होगा, जिससे बाद में उनकी पहचान करने में परेशानी न हो.

Last Updated : Oct 6, 2020, 2:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details