रुड़की: पिरान कलियर थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस और खुफिया विभाग की संयुक्त टीम ने एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. ये शख्स बिना पासपोर्ट के ही पिछले 30 साल से भारत में रह रहा था. आरोपी का नाम सरवर हसन (60) है, जो थाना सरल खुला, डिवीजन बागैरहाट बांग्लादेश का रहने वाला है.
जानकारी के मुताबिक पिरान कलियर थाना पुलिस और खुफिया विभाग की संयुक्त टीम क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी उनकी नजर एक संदिग्ध व्यक्ति पर पड़ी. टीम ने उसे थाने लाकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना नाम सरवर हसन पुत्र अब्दुल रहमान (60) निवासी गांव उत्तर बधाल थाना सरल खुला डिवीजन बागैरहाट बांग्लादेश बताया.