उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेंगलुरु की नम्रता ने उठाया ये बीड़ा, 30 हजार किमी. तक बाइक राइड से देना है संदेश - बाइक राइड

महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल कैंसर की दिक्कत ज्यादा देखने को मिलती है. इसी को लेकर नम्रता सिंह ग्रामीण और शहरी लोगों को जागरुक करने के लिए बाइक से भारत भ्रमण पर निकली हैं.

बेंगलुरु की नम्रता बाइक राइडर

By

Published : Nov 14, 2019, 11:55 AM IST

Updated : Nov 14, 2019, 12:52 PM IST

हरिद्वार: आपने बाइकर्स तो बहुत देखे होंगे, लेकिन एक ऐसी बाइकर हैं जो कैंसर जैसी घातक बीमारी के बारे में लोगों को जागरुक करने के लिए बाइक चला रही हैं. बेंगलुरु की रहने वाली नम्रता सिंह इस घातक बीमारी के बारे में लोगों को जागरुक करने के लिए बाइक से पूरे भारत भ्रमण पर निकली हैं. करीब तीस हजार किलोमीटर बाइक चलाना उनका लक्ष्य है. नम्रता का मानना है कि अगर भारत के लोगों को इस बीमारी के लक्षण मालूम होंगे तो वह इस घातक बीमारी से अपनी जिंदगी बचा सकते हैं.

पढ़ें: उत्तराखंड बना जैविक कृषि अधिनियम बनाने वाला देश का पहला राज्य

गौरतलब है कि अक्सर महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल कैंसर की दिक्कत ज्यादा देखने को मिलती है. इसी को लेकर नम्रता सिंह ग्रामीण और शहरी लोगों को जागरुक करने के लिए बाइक से भारत भ्रमण पर निकली हैं.

नम्रता सिंह ने बताया कि वह ग्यारह हजार किलोमीटर की यात्रा कर चुकी हैं और करीब तीस हजार किलोमीटर चलकर देश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचना है. नम्रता बताती हैं कि महिलाओं में पुरुषों के मुकाबले ब्रेस्ट और सर्वाइकल कैंसर की बीमारी ज्यादा संख्या में देखने को मिलती है. वे इन बीमारियों के लक्षणों को अच्छी तरह जानती हैं, इसलिए देश के शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों को जागरुक करने का बीड़ा उठाया है.

नम्रता सिंह ने बताया कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के बारे में लोगों को जानकारी नहीं है और इसी वजह से कई लोग अपनी जान भी गवां रहे हैं. इससे लोगों को बचाने के लिए वे भारत भ्रमण पर निकली हैं और जगह-जगह जाकर लोगों को कैंसर के बारे में जागरुक किया जा रहा है.

Last Updated : Nov 14, 2019, 12:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details