देहरादून/हरिद्वार: प्रदेश में लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने राज्य में दो दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है. जिसके चलते 20 फरवरी को हरिद्वार में होने वाले सोमवती अमावस्या के स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचने वाले यात्रियों के आगमन पर रोक लगा दी गई है. स्नान के अतिरिक्त अस्थि विसर्जन, कर्मकांड पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. इसके अलावा उत्तराखंड की सभी सीमाओं को भी सील किया गया है.
इसके अलावा बिना अनुमति के दूसरे राज्यों से हरिद्वार पहुंचने वाले यात्रियो को निजी खर्चे पर 14 दिन के लिए इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन भी किया जाएगा. स्थानीय लोगों के लिए भी हरिद्वार के समस्त घाटों पर प्रवेश बंद कर दिया गया है. अनाधिकृत प्रवेश पर यात्रियों और स्थानीय लोगों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम में कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें-डिजिटल गैप कम करेंगे, अंतिम पंक्ति तक नेट की सुविधा होगी : निशंक
उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री और शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने कहा है कि सरकार ने निर्णय लिया है कि इस बार गंगा स्नान परंपरा के अनुसार नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कोरोना के कारण श्रद्धालुओं के हरिद्वार पहुंचने पर रोक लगाई गई है. उन्होंने कहा इसमें श्रद्धालु भी सरकार का सहयोग करें. इससे वह अपने आप को भी बचाएंगे और समाज को भी भी. उन्होंने कहा जरूरी हो तभी घरों से बाहर निकले. घर से निकलते हुए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.