रुड़की:कलियर विधानसभा सीट से भाजपा ने मुनीश सैनी को प्रत्याशी बनाया है, जिसका जबरदस्त तरीके से विरोध शुरू हो गया है. मुनीश सैनी आज कलियर विधानसभा के बेलडा गांव पहुंचे थे. जहां ग्रामीणों ने उनका जमकर विरोध किया. यह विरोध इतना जबरदस्त था कि सैनी को अपनी जान बचाने के लिए कार में बैठकर मौके से भागना पड़ा. मुनीश सैनी के विरोध और उनके भागने की घटना का वीडियो ग्रामीणों ने बना लिया, जो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
बता दे कि रुड़की की कलियर विधानसभा से कई भाजपा नेता टिकट की मांग कर रहे थे. बीती रात भाजपा ने लिस्ट जारी की, जिसमें पिरान कलियर से मुनीश सैनी का नाम फाइनल कर दिया गया. जिसके बाद से ही विधानसभा में उनका भारी विरोध शुरू हो गया है. दरअसल आज मुनीश सैनी बेलडा गांव पहुंचे, जहां उनको भारी विरोध क सामना करना पड़ा. ग्रामीणों के गुस्से को देखते हुए मुनीश सैनी को उल्टे पैर वहां से भागना पड़ा.