लक्सर:विधानसभा चुनावों को सुरक्षित और निष्पक्ष कराने के लिए पुलिस-प्रशासन मुस्तैद है. ऐसे में उत्तराखंड से लगने वाली सभी सीमाओं पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. 14 फरवरी को मतदान वाले दिन बालावाली-बिजनौर और खानपुर-पुरकाजी बॉर्डर सील रहेंगे. व्यवस्थाओं को लेकर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के अधिकारियों के बीच समन्वय बनाकर कार्य किया जा रहा है.
बालावाली-बिजनौर और खानपुर-पुरकाजी बॉर्डर (Khanpur-Purkaji Border) पर पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के साथ एसएसटी को तैनात किया गया है. दल्लावाला मोरना बॉर्डर (dallawala morna border) पर भी पुलिस बल तैनात है. पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों की ओर से यहां लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. यूपी के बिजनौर और मुजफ्फरनगर जनपद संवेदनशील माने जाते हैं. ऐसे में मतदान के दौरान बॉर्डर पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम प्रशासन की ओर से किए जा रहे हैं.