उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Pathaan Movie: बॉयकाट के बीच 'पठान' के रिलीज पर हिंदू संगठनों का भारी विरोध, उत्तराखंड के इन शहरों में बवाल - बजरंग दल

हरिद्वार और ऋषिकेश में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शाहरुख खान की फिल्‍म पठान (Pathaan Movie) का विरोध किया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने विरोध कर रहे अनेक हिंदूवादी नेताओं को हिरासत में लेते हुए उन पर शांति भंग का केस दर्ज किया है. हिंदूवादी नेताओं का कहना है कि उन्हें फिल्म के डायलॉग से आपत्ति है. वहीं, देहरादून में पुलिस प्रशासन ने हंगामे की आशंका को देखते हुए सिनेमा हॉल और पीवीआर के बाहर पुलिसकर्मियों को तैनात किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 25, 2023, 12:25 PM IST

Updated : Jan 25, 2023, 8:22 PM IST

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पठान फिल्म का किया विरोध.

हरिद्वार/देहरादून:बुधवार को यानी आज रिलीज हुई पठान मूवी के पर्दे पर आने से पहले ही विरोध शुरू हो गया. भारी संख्या में हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोगों ने सिडकुल स्थित पेंटागन मॉल पहुंच कर फिल्म रिलीज पर रोक लगाने की मांग की. हंगामे की सूचना पाकर पहुंची कई थानों की फोर्स ने अनेक हिंदूवादी नेताओं को गिरफ्तार कर लिया, जिनका शांति भंग में चालान किया गया है. वहीं, देहरादून में पुलिस प्रशासन ने हंगामे की आशंका को देखते हुए सिनेमा हॉल और पीवीआर के बाहर पुलिसकर्मियों को तैनात किया है.

बता दें कि पठान मूवी सिनेमा हॉल में आने से पहले ही विवादों में चल रही थी. आज अनेक जगह फिल्म रिलीज हो चुकी है. जगह-जगह इस मूवी की रिलीज को लेकर हिंदूवादी संगठन विरोध कर रहे हैं. हरिद्वार में भी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार सुबह रिलीज से पहले पेंटागन मॉल पहुंच विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं का कहना था कि इस फिल्म के डायलॉग से उन्हें आपत्ति है. लिहाजा पुलिस-प्रशासन को इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगानी चाहिए, लेकिन ऐसा कुछ होता नजर नहीं आ रहा है.
पढ़ें-पठान फिल्म विवाद: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती बनाएंगे धर्म सेंसर बोर्ड, जानें खासियत

हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची कई थानों की फोर्स ने पेंटागन मॉल के बाहर मोर्चा संभाल लिया. विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों की अगुवाई में आए अनेक हिंदूवादी नेताओं को पुलिस ने जबरन हिरासत में लिया और गाड़ी में भरकर पुलिस लाइन ले गई. जहां इन सभी का शांतिभंग में चालान कर दिया. पुलिस ने सख्त हिदायत दी कि यदि किसी तरह की कोई बदसलूकी हिंदूवादी संगठनों द्वारा की गई तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पुलिस की मुस्तैदी के आगे नेताओं की एक न चली.

क्या कहते हैं नेता: बजरंग दल नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि पठान मूवी के विरोध में हमने पेंटागन मॉल पर धरना-प्रदर्शन किया था. लेकिन धरना-प्रदर्शन में पुलिस ने हमारा सहयोग नहीं किया. हम शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने हमारे 10 से 15 नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने ना तो हमें हॉल के अंदर जाने दिया और ना ही मौके पर बैठकर विरोध प्रदर्शन करने दिया. हमारे नेताओं को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन रोशनाबाद ले जाया गया है. हमारी सिर्फ इतनी मांग है कि पठान मूवी हरिद्वार में रिलीज ना हो.

ऋषिकेश में भी बवाल: विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ऋषिनगरी के एक मात्र पर सिनेमा हाल पर जमकर बवाल काट दिया और सिनेमा हॉल मे लगी पठान मूवी को तुरंत हटाने और न चलने की मांग करने लगे. विश्व हिन्दू परिषद के जिला महामंत्री अजय सिंह का आरोप है कि किसी को पता न लगे, इसको लेकर हाल संचालक ने देर रात के शो में फ़िल्म को चलाया है. इस बीच थिएटर संचालक और प्रदर्शनकारियों के बीच नोकझोंक भी हुई, हालात तनावपूर्ण ना हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन को भी मौके पर बुला लिया गया.

हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि पठान मूवी से हिंदू धर्म की आस्था के साथ खिलवाड़ किया गया और भावनाओ को भी ठेस पहुंचाई है. भारत तो ऋषि मुनियों की तपस्थली है. फिर ऐसे मे यहां इस प्रकार की फिल्मों का प्रदर्शन कराना शर्मनाक है.

काशीपुर में पठान का विरोध:उधम सिंह नगर में भी पठान फिल्म का विरोध हुआ. आक्रोशित विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जिले भर में फिल्म को रोकने के ज्ञापन दिए. कहीं फिल्म के पोस्टर बैनर फाड़े गए. बाजपुर के शर्मा पैलेस में लगी पठान फ़िल्म को लेकर भी हंगामा देखने को मिला, जहां विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पैलेस पर लगे पोस्टर बैनर फाड़ दिए. साथ में जमकर खूब नारेबाजी भी की. विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पिक्चर हॉल में पठान फिल्म को दिखाए जाने पर उसका विरोध किया.हंगामे की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. जिसके बाद विहिप कार्यकर्ताओ ने तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री यशपाल राजहंस ने कहा जिस फिल्म में सनातन धर्म का अपमान किया जा रहा है उसे किसी भी कीमत पर चलने नहीं दिया जाएगा. वहीं, तहसीलदार अक्षय भट्ट ने कहा कि फिल्म को लेकर उपजिलाधिकारी से वार्ता की जायेगी, जिसके बाद एक बैठक कर निर्णय लिया जाएगा.

Last Updated : Jan 25, 2023, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details