लक्सरःदेश विरोधी नारे लगाने वाले आरोपियों के खिलाफ लंबे समय से कार्रवाई ना होने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूटा. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पथरी थाने के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही सड़क पर जाम लगाते हुए थाने का घेराव किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर आरोपियों को गिरफ्तार ना करने और उनका पक्ष लेने का भी आरोप लगाया. साथ ही कहा कि मामले में पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है.
बता दें कि करीब साढ़े तीन महीने पहले पथरी थाना क्षेत्र के एक गांव में कुछ अराजक तत्वों ने देश विरोधी नारे लगाए थे. जिस पर पथरी थाना में मुकदमा दर्ज किया गया था, अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. जिसे लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर नारेबाजी की. इस दौरान बजरंग दल के जिला संयोजक जिवेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि साढ़े तीन महीने पहले एक्कड़ कलां गांव में पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की गई थी, लेकिन अभी तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है.