उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

IIT Roorkee की मेस में नॉनवेज खाने को लेकर बढ़ी रार, लोग बोले नहीं बनने देंगे लाहौर यूनिवर्सिटी - लोग बोले नहीं बनने देंगे लाहौर यूनिवर्सिटी

IIT Roorkee के आजाद हॉस्टल में नॉनवेज परोसे जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. हिंदू संगठनों में आईआईटी रुड़की प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. हिंदू संगठन बजंरग दल का साफ कहना है कि वो किसी भी कीमत पर IIT Roorkee के हॉस्टल में नॉनवेज नहीं परोसने देंगे.

IIT Roorkee
IIT Roorkee

By

Published : Aug 27, 2022, 8:04 PM IST

Updated : Sep 16, 2022, 4:39 PM IST

रुड़की:भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की (आईआईटी रुड़की) के आजाद हॉस्टल में नॉनवेज परोसे जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं (Bajrang Dal protest against non veg) ने आईआईटी रुड़की के गेट के बाहर संस्थान के डीन का पुतला दहन किया और जोरदार नारेबाजी करते हुए संस्थान प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए. प्रदर्शनकारियों ने संस्थान प्रबंधन पर हिंदू छात्रों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए तीन दिन का एल्टिमेटम दिया है. यदि तीन दिन के अंदर छात्रों की बात नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है.

बता दें देश की नामचीन संस्थान IIT Roorkee के आज़ाद भवन हॉस्टल की मेस में सप्ताह के दो दिन नॉनवेज भोजन शुरू किया गया है, जिसके विरोध में छात्र खाली थाली के साथ भूखे रहकर मेस के बाहर धरने पर बैठे थे. इन्ही छात्रों के पक्ष में आज बजरंग दल के कार्यकर्ता आईआईटी गेट पर पहुंचे और संस्थान के इस फैसले के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही संस्थान के डीन का पुतला भी दहन किया. प्रदर्शनकारियों ने संस्थान प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है. यदि तीन दिन के अंदर मेस से नॉनवेज भोजन को बंद नहीं किया गया तो आईआईटी में घुसकर उग्र आंदोलन किया जाएगा.
पढ़ें-IIT रुड़की में नॉन वेज परोसे जाने का विरोध, हॉस्टल के छात्रों ने खाली प्लेट लेकर किया प्रदर्शन

बजरंग दल के जिला सह संयोजक विवेक त्यागी ने बताया कि आईआईटी रुड़की के आजाद भवन को छोड़कर सभी हॉस्टल को नॉनवेज कर दिया गया था, ये एक मात्र ऐसा हॉस्टल बचा था जहां सिर्फ़ वेज खाना मिलता था. पर अब यहां भी कॉलेज प्रशासन छात्रों के विरोध के बावजूद नॉनवेज खाना बनवा रहे हैं, जिसका छात्र पुरजोर तरीके से विरोध कर रहे है. लेकिन संस्थान के डीन उनकी बात सुनने की बजाए अपनी जिद पर अड़े हैं.

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन.

उन्होंने आईआईटी प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि आईआईटी प्रशासन जबरन हिन्दू छात्रों को नॉनवेज खिलाने को मजबूर कर रहा है, जिसे बजरंग दल किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही करेगा. उन्होंने आईआईटी डीन पर आरोप लगाया कि वह रुड़की आईआईटी को लाहौर यूनिवर्सिटी बनाने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा ये बजरंग दल किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगा. यदि तीन दिन के अंदर आईआईटी प्रशासन ने अपना फैसला वापस नहीं लिया तो वह उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे, उन्होंने बताया संस्थान के हिन्दू छात्र आईआईटी के इस फैसले के विरोध में दो दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे है. लेकिन उनकी कोई सुनने को तैयार नहीं है.
पढ़ें-हादसे में घायल के बने मददगार, पुलिस नहीं पूछेगी सवाल, मदद करने पर मिलेगा 25 हजार का इनाम

Last Updated : Sep 16, 2022, 4:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details