रुड़की:भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की (आईआईटी रुड़की) के आजाद हॉस्टल में नॉनवेज परोसे जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं (Bajrang Dal protest against non veg) ने आईआईटी रुड़की के गेट के बाहर संस्थान के डीन का पुतला दहन किया और जोरदार नारेबाजी करते हुए संस्थान प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए. प्रदर्शनकारियों ने संस्थान प्रबंधन पर हिंदू छात्रों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए तीन दिन का एल्टिमेटम दिया है. यदि तीन दिन के अंदर छात्रों की बात नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है.
बता दें देश की नामचीन संस्थान IIT Roorkee के आज़ाद भवन हॉस्टल की मेस में सप्ताह के दो दिन नॉनवेज भोजन शुरू किया गया है, जिसके विरोध में छात्र खाली थाली के साथ भूखे रहकर मेस के बाहर धरने पर बैठे थे. इन्ही छात्रों के पक्ष में आज बजरंग दल के कार्यकर्ता आईआईटी गेट पर पहुंचे और संस्थान के इस फैसले के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही संस्थान के डीन का पुतला भी दहन किया. प्रदर्शनकारियों ने संस्थान प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है. यदि तीन दिन के अंदर मेस से नॉनवेज भोजन को बंद नहीं किया गया तो आईआईटी में घुसकर उग्र आंदोलन किया जाएगा.
पढ़ें-IIT रुड़की में नॉन वेज परोसे जाने का विरोध, हॉस्टल के छात्रों ने खाली प्लेट लेकर किया प्रदर्शन