हरिद्वार: अवैध वसूली और धमकी देने के मामले में आरोपी बजरंग दल का जिला संयोजक एवं रिक्शा यूनियन का अध्यक्ष आरोपी नवीन तेश्वर (Bajrang Dal leader Naveen Teshwar) पुलिस की पकड़ से बचने के लिए भूमिगत हो गया है. आरोपी की तलाश में कनखल पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. पुलिस आरोपी की जल्द गिरफ्तारी कर उसे सलाखों के पीछे पहुंचाएगी. आरोपी पूर्व में भी सांप्रदायिक दंगे भड़काने की कोशिश कर चुका है और जेल भी जा चुका है.
कनखल में बजरंगी ई-रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष नवीन तेश्वर ई-रिक्शा चालकों से अवैध वसूली कर रहा था. आरोप था कि क्षेत्र में ई-रिक्शा चलाने की एवज में 11 हजार रुपये मांगे थे. इतना ही नहीं गाली-गलौज, मारपीट कर हत्या कर शव कहीं फिकवाने की धमकी भी रिक्शा चालक को दी. एसएसपी अजय सिंह तक भी ये मामला पहुंचा. जिसके बाद उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए. शनिवार को ई-रिक्शा चालक दीपक तनेजा, नौशाद, आशीष, हर्ष की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी नवीन तेश्वर के खिलाफ अवैध वसूली का मुकदमा दर्ज किया.