उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में अंडरग्राउंड हुआ बजरंग दल का नेता, तलाशी के लिए छापेमारी कर रही पुलिस - Bajrang Dal leader Naveen Teshwar

पुलिस के शिकंजे(Haridwar Police) से बचने के लिए बजरंग दल का जिला संयोजक अंडरग्राउंड(Bajrang Dal leader underground in Haridwar) हो गया है. पुलिस बजरंग दल के नेता की तलाशी के लिए छापेमारी(Raid to search Bajrang Dal leader) कर रही है.

Etv Bharat
हरिद्वार में अंडरग्राउंड हुआ बजरंग दल का नेता

By

Published : Dec 5, 2022, 6:52 PM IST

हरिद्वार: अवैध वसूली और धमकी देने के मामले में आरोपी बजरंग दल का जिला संयोजक एवं रिक्शा यूनियन का अध्यक्ष आरोपी नवीन तेश्वर (Bajrang Dal leader Naveen Teshwar) पुलिस की पकड़ से बचने के लिए भूमिगत हो गया है. आरोपी की तलाश में कनखल पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. पुलिस आरोपी की जल्द गिरफ्तारी कर उसे सलाखों के पीछे पहुंचाएगी. आरोपी पूर्व में भी सांप्रदायिक दंगे भड़काने की कोशिश कर चुका है और जेल भी जा चुका है.

कनखल में बजरंगी ई-रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष नवीन तेश्वर ई-रिक्शा चालकों से अवैध वसूली कर रहा था. आरोप था कि क्षेत्र में ई-रिक्शा चलाने की एवज में 11 हजार रुपये मांगे थे. इतना ही नहीं गाली-गलौज, मारपीट कर हत्या कर शव कहीं फिकवाने की धमकी भी रिक्शा चालक को दी. एसएसपी अजय सिंह तक भी ये मामला पहुंचा. जिसके बाद उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए. शनिवार को ई-रिक्शा चालक दीपक तनेजा, नौशाद, आशीष, हर्ष की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी नवीन तेश्वर के खिलाफ अवैध वसूली का मुकदमा दर्ज किया.

पढे़ं-आठ दिसंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का उत्तराखंड दौरा, चार साल बाद गुलजार होगा 'आशियाना'

मुकदमे दर्ज होने के बाद आरोपी के भूमिगत होने की बात सामने आई है. पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है. नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि अवैध वसूली किसी भी सूरत में नहीं करने दी जाएगी. साथ ही मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details