हरिद्वार:सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी धर्मांतरण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. धर्मनगरी हरिद्वार में तीन हिंदू लड़कियों का जबरन धर्मांतरण करवाने का मामला सामने आया है. ऐसे में पीड़ित लड़कियों को न्याय दिलवाने के लिए बजरंग दल ने मोर्चा खोल दिया है.
बजरंग दल के प्रदेश संयोजक अनुज वालिया का कहना है कि प्रदेश में लव जिहाद के नाम पर हिंदू लड़कियों को बरगला कर उनका जबरन धर्मांतरण करवाया जा रहा है. राज्य सरकार, पुलिस प्रशासन इसे रोकने के लिए कुछ भी नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि जो भी पीड़िता पुलिस के पास जाती है तो पुलिस इसपर कोई कार्रवाई नहीं करती है. उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार लव जिहाद और धर्मांतरण पर रोक लगाने को लेकर ठोस कार्रवाई करें, नहीं तो बजरंग दल प्रदेश की बहन बेटियों के सम्मान की रक्षा खुद करेगा.