उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वैलेंटाइन डेः बजरंग दल के कार्यकताओं ने लहराई तलवार, पुलिस-प्रशासन बना मूकदर्शक - bajrang dal roorkee

रुड़की में वैलेंटाइन डे के दिन अराजकता का माहौल देखने को मिला. इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने खुलेआम लाठी डंडे और तलवार लहराते हुए रैली निकाली.

bajrang dal
बजरंग दल

By

Published : Feb 14, 2020, 6:23 PM IST

Updated : Feb 14, 2020, 7:14 PM IST

रुड़की: वैलेंटाइन डे के विरोध में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बाइक पर सवार होकर रैली निकाली. इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने लाठी, डंडे और तलवारें लेकर शहर भर में जोरदार नारेबाजी करते हुए रैली निकाली. वहीं, इन कार्यकर्ताओं को खुलेआम लाठी डंडे और तलवार लेकर रैली निकालना पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े कर रहा है.

बजरंग दल के कार्यकताओं ने लहराई तलवा.

वैलेंटाइन डे के दिन शहर में अराजकता का माहौल भी देखने को मिला. जहां नियम और कानूनों को ताक पर रखकर वैलेंटाइन-डे के विरोध में एक रैली निकाली. जिसमें लाठी-डंडों के साथ-साथ तलवारें भी लहराई गई. शहर के बीच से बाइक पर सवार कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की.

ये भी पढ़ें:पुलवामा : राहुल और वाम दल ने पूछे सवाल, भाजपा ने कहा- 'आत्माएं भ्रष्ट, स्तरहीन टिप्पणी'

वहीं, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा तलवार लेकर खुलेआम रैली निकलना पुलिस-प्रशासन की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े कर रहा है. क्योंकि लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखना पुलिस और प्रशासन की पहली प्राथमिकता होती है. अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस-प्रशासन इन लोगों के खिलाफ क्या एक्शन लेता है.

Last Updated : Feb 14, 2020, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details