रुड़की: वैलेंटाइन डे के विरोध में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बाइक पर सवार होकर रैली निकाली. इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने लाठी, डंडे और तलवारें लेकर शहर भर में जोरदार नारेबाजी करते हुए रैली निकाली. वहीं, इन कार्यकर्ताओं को खुलेआम लाठी डंडे और तलवार लेकर रैली निकालना पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े कर रहा है.
वैलेंटाइन डे के दिन शहर में अराजकता का माहौल भी देखने को मिला. जहां नियम और कानूनों को ताक पर रखकर वैलेंटाइन-डे के विरोध में एक रैली निकाली. जिसमें लाठी-डंडों के साथ-साथ तलवारें भी लहराई गई. शहर के बीच से बाइक पर सवार कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की.