उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महाकुंभ: बैरागी अखाड़ों के तीनों आणियों ने फहरायी धर्मध्वजा

हरिद्वार महाकुंभ में आज बैरागी अखाड़ों के तीनों आणियों की धर्मध्वजा स्थापित हुई. इस दौरान महाकुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत, महाकुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल भी मौजूद रहे.

bairagi akhara dharm dhwaja.
हरिद्वार

By

Published : Apr 2, 2021, 12:18 PM IST

Updated : Apr 2, 2021, 2:02 PM IST

हरिद्वारः धर्मनगरी हरिद्वार में चल रहे महाकुंभ में आज बैरागी अखाड़ों के तीनों आणियों की धर्मध्वजा स्थापित हुई. आज से बैरागी संतों के कुंभ को लेकर धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो जाएंगे.

हरिद्वार महाकुंभ में बैरागी अखाड़ों ने फहरायी धर्मध्वजा.

शुक्रवार सुबह कनखल स्थित बैरागी कैंप में तीनों बैरागी अखाड़ों की धर्मध्वजा स्थापित की गई. इस मौके पर सभी 13 अखाड़ों के प्रतिनिधियों सहित महाकुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत, महाकुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल भी मौजूद रहे. इस मौके पर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने कहा कि आज तीनों बैरागी अखाड़े निर्वाणी, निर्मोही आणि और दिगंबर अखाड़े की धर्मध्वजा स्थापित की गई है. इसके साथ ही अखाड़ों में महाकुंभ की शुरुआत भी हो गई. आज से धर्मध्वजा के नीचे ही अखाड़ों की गतिविधियां रहेंगी.

ये भी पढ़ेंःकुंभ का ये हाईटेक कंट्रोल रूम है बेहद खास, लापरवाही करने पर कैमरा ऐसे काटेगा आपका चालान

वहीं निर्मोही अखाड़े के श्रीमहंत राजेंद्र दास ने बताया कि आज से धर्मध्वजा के नीचे ही सभी कार्य किए जाएंगे. विधिवत तौर से आज से ही निर्मोही अखाड़े के लिए कुंभ की शुरुआत हुई है. हमारे सभी साधु-महात्मा हरिद्वार पहुंच गए हैं. हमारे इष्ट देव हनुमानजी हैं. इसलिए हमने आज धर्मध्वजा में हनुमान जी को आराध्य मानकर स्थापना की है.

Last Updated : Apr 2, 2021, 2:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details