उत्तराखंड

uttarakhand

निरंजनी अखाड़े के कुंभ समापन की घोषणा से बैरागी अखाड़ा नाराज

By

Published : Apr 16, 2021, 1:18 PM IST

निरंजनी और आनंद अखाड़े के संतों ने कोरोना को देखते हुए महाकुंभ समापन की घोषणा की है. जिस पर बैरागी अखाड़े के संतों में नाराजगी है.

Niranjani Akhara
बैरागी अखाड़ा

हरिद्वारःनिरंजनी अखाड़े की ओर से कुंभ समापन की घोषणा से बैरागी संत निर्मोही नाराज हो गए हैं. निर्वाणी और दिगम्बर अखाड़ों ने निरंजनी और आनंद अखाड़े के संतों से माफी मांगने की मांग की है. उनका कहना है कि मेला समापन का अधिकार केवल मुख्यमंत्री और मेला प्रशासन को है. ऐसे में घोषणा करने वाले संत यदि माफी नहीं मांगते तो वो अखाड़ा परिषद के साथ नहीं रह सकते हैं. उनका मेला जारी रहेगा और 27 अप्रैल को सभी बैरागी संत शाही स्नान करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details