हरिद्वार:बहुजन मुक्ति पार्टी और बहुजन किसान मोर्चा ने समाज के संवैधानिक अधिकारों को समाप्त किए जाने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने देश भर के ओबीसी समाज के सांसद व विधायकों का पुतला दहन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
हरिद्वार में लोगों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन. पढ़ें-नशीले पदार्थों पर रोक लगाने की मांग को लेकर एसपी को दिया ज्ञापन
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि केंद्र सरकार की नीतियां उन्हें समझ नहीं आ रही हैं. जिन विधायकों और सांसदों को उन्होंने चुन कर वहां भेजा था वह भी अब मौन हो गए हैं. उनका कहना है कि सरकार लगातार निजीकरण कर रही है, जिससे समाज के एक खास वर्ग को ही फायदा पहुंचा रही है. उनका कहना है कि आज देश की जनता काफी परेशान है और हमारे देश का पैसा बाहर जा रहा है, इसको लेकर उनके द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है.
इस मौके पर पार्टी नेता भंवर सिंह ने कहा कि देश में किसानों की समस्या को लेकर आज सरकार मौन है. प्रधानमंत्री केयर फंड का पैसा कहां गया है यह अब तक पता नहीं चला. आज देश में हालात काफी खराब हैं जिसे लेकर उनकी पार्टी यह प्रदर्शन कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने सरकार से किसानों के कर्ज को जल्द से जल्द माफ करने की मांग की.