हरिद्वारः बहादराबाद थाना पुलिस ने अवैध रूप से काटकर लाई जा रही लकड़ी के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करों के पास से एक ट्रैक्टर बरामद करते हुए लाखों रुपयों की बेशकीमती लकड़ी पकड़ी है. पकड़े गए दोनों लोगों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है.
हरिद्वारः बहादराबाद पुलिस के हत्थे चढ़े दो वन तस्कर, लाखों की लकड़ी बरामद
बहादराबाद पुलिस ने दो लकड़ी तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करों के पास से लाखों की ट्रैक्टर समेत लाखों की लड़की बरामद की है.
होली के त्योहार को देखते हुए एसएसपी ने तमाम थाना प्रभारियों को इलाके में विशेष चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हुए हैं. इसी के तहत बहादराबाद थाना पुलिस पथरी पुल पर चैकिंग कर रही थी. इस दौरान एक ट्रैक्टर को थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा अवैध आम के पेड़ की लकड़ी के साथ पकड़ा. ट्रैक्टर से करीब 50 लकड़ी के गिल्टे बरामद हुए हैं.
ये भी पढ़ेंः मोबाइल टावर लगाने के नाम पर ठगे लाखों, मुकदमा दर्ज
पुलिस ने ट्रेक्कर चालक परवेज पुत्र मुनफैत निवासी महमूदपुर थाना कलियर व महबूब पुत्र अयूब निवासी कस्बा मगलौर कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार को ट्रैक्टर ट्रॉली संख्या UK08AV-9566 के साथ गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया है. दोनों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है.