हरिद्वार: वाहन चोरों ने आम लोगों के साथ ही पुलिस की भी नींद उड़ा रखी है. ऐसे में बहादराबाद थाना पुलिस को इन चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने वाहन चोरी के 10 मामलों का खुलासा करते हुए 4 आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही दो दर्जन के करीब बाइक बरामद की है.
यह बाइक विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की गई थी. हालांकि, ये बाइक कहां से चोरी हुई है. इसका पता नहीं चल सका है. इस संबंध में अन्य जनपदों की पुलिस को भी सूचित किया जा रहा है. जिले में वाहन चोरी बड़ी संख्या में हो रही थी, लेकिन इनमें कुछ ही मामलों में मुकदमा दर्ज किया जा रहा था. वाहन चोरी की घटनाओं का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बहादराबाद थाना पुलिस ने वाहन चोरों के एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो जिले में ताबड़तोड़ दोपहिया वाहनों की चोरी कर रहा था.
पुलिस ने इन चोरों की निशानदेही पर चुराए गए 21 वाहन बरामद किए हैं. इनमें से कई वाहनों के मालिकों का अभी पता नहीं चल पाया है. जबकि जिले में की गई 12 वाहन चोरी का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पकड़े गए 4 आरोपियों में 2 स्थानीय और 2 दूसरे जिले के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें:विवाहिता ने पति पर लगाया दहेज प्रताड़ना और यौन शोषण का आरोप, मुकदमा दर्ज