उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: बदहाल सड़कें हादसों को दे रहीं दावत, अधिकारी नहीं ले रहे सुध - ASDM Gopal Singh Chauhan

रुड़की के बदहाल सड़कें किसी बड़े हादसे को दावत दे रही हैं. वहीं, इस मामले में नेता से लेकर आधिकारी अंजान बने हुए हैं. वहीं, एएसडीएम ने कहा कि वे इस मामले को हाईवे अधिकारियों के संज्ञान में लाएंगे.

सड़कें दे रही हादसे को दाव
सड़कें दे रही हादसे को दाव

By

Published : Jul 7, 2020, 8:23 PM IST

Updated : Jul 7, 2020, 8:39 PM IST

रुड़की:वैसे तो इस शहर को 'ग्रीन सिटी क्लीन सिटी' के नाम से जाना जाता है, लेकिन यहां की सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं. बावजूद इसके सड़क की इस बदहाल स्थिति का जनप्रतिनिधि से लेकर प्रशासनिक अधिकारी कोई भी संज्ञान नहीं ले रहा है.

बता दें कि गंगनहर के पुल पर बड़े गड्ढों की वजह से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. रात के अंधेरे में यह गड्ढे दिखाई नहीं देते हैं, ऐसे में कोई वाहन चालक इन गड्ढों में जाता है तो वह सीधे नहर में भी गिर सकता है. लेकिन, नेशनल हाईवे के अधिकारी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.

सड़कें दे रही हादसे को दावत

दरअसल, पहले भी इस नेशनल हाईवे पर गड्ढे में गिरने से बहुत से लोग चोटिल हो चुके हैं और कई लोगों की जान भी जा चुकी है. लेकिन, अधिकारी उससे भी कोई सबक नहीं ले रहे हैं. यहां के विधायक और मेयर भी इस इससे बिल्कुल अंजान दिखाई पड़ते हैं.

पढ़ें-पाक-चीन सीमा पर सड़कों का निर्माण तेज, बीआरओ ने दिया ब्योरा

वहीं, इस मामले में एएसडीएम गोपाल सिंह चौहान का कहना है कि जल्द ही नेशनल हाईवे के अधिकारियों को मामले से अवगत कराया जाएगा. अगर ऐसा है तो जल्द ही सड़कों के गड्ढों को भरा जाएगा, जिससे कोई दुर्घटना ना हो पाए. अब देखने वाली बात ये होगी कि प्रशासनिक अधिकारी इस सड़क की दुर्दशा की कब सुध लेते हैं.

Last Updated : Jul 7, 2020, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details