लक्सर: प्रदेश सरकार एक ओर ऑल वेदर रोड निर्माण कर लोगों को गड्ढा मुक्त सड़क की सौगात देने की बात कर रही है. वहीं, दूसरी ओर लक्सर-रुड़की स्टेट हाइवे की खस्ताहाल स्थिति सरकार के विकास के दावों की पोल खोलती नजर आ रही है. इस स्टेट हाइवे की हालत ये हैं कि आए दिन वाहन हादसों के शिकार हो रहे हैं.
बता दें कि लक्सर-रुड़की मार्ग पिछले कई साल पहले से स्टेट हाइवे घोषित हो चुका है. लेकिन, मार्ग की हालत की बात करें तो मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं, जो आए दिन दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं. यहां से गुजरने वाले वाहन बुरी तरह से हिचकोले खाते हैं.
लक्सर-रुड़की स्टेट हाइवे केवल इसलिए ही महत्वपूर्ण नहीं माना जाता है कि ये हाइवे रुड़की को लक्सर और आसपास के 50 गांव को जोड़ता है, बल्कि इस हाइवे का प्रयोग मुजफ्फरनगर नगर हरिद्वार हाइवे के वैकल्पिक मार्ग के रूप में भी होता है. खासतौर पर कुंभ और कांवड़ मेले जैसे बड़े प्रायोजनों पर पूरा यातायात ही इसी हाइवे पर डायवर्ट कर दिया जाता है. लेकिन, इसकी मरम्मत को लेकर कभी कोई गंभीरता नहीं दिखाई गई, जिस कारण इसका खमियाजा वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है.