उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर: खस्ताहाल हाइवे दे रहा हादसों को दावत, कुम्भकर्णी नींद में सोए अधिकारी

लक्सर- रुड़की स्टेट हाइवे की स्थिति लंबे समय से खस्ताहाल है. वहीं अधिकारियों की लापरवाही लोगों पर भारी पड़ रही है.

highway
खस्ताहाल हाइवे दे रहा हादसों को दावत

By

Published : Jan 26, 2020, 10:22 AM IST

Updated : Jan 26, 2020, 11:45 AM IST

लक्सर: प्रदेश सरकार एक ओर ऑल वेदर रोड निर्माण कर लोगों को गड्ढा मुक्त सड़क की सौगात देने की बात कर रही है. वहीं, दूसरी ओर लक्सर-रुड़की स्टेट हाइवे की खस्ताहाल स्थिति सरकार के विकास के दावों की पोल खोलती नजर आ रही है. इस स्टेट हाइवे की हालत ये हैं कि आए दिन वाहन हादसों के शिकार हो रहे हैं.

खस्ताहाल हाइवे दे रहा हादसों को दावत.

बता दें कि लक्सर-रुड़की मार्ग पिछले कई साल पहले से स्टेट हाइवे घोषित हो चुका है. लेकिन, मार्ग की हालत की बात करें तो मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं, जो आए दिन दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं. यहां से गुजरने वाले वाहन बुरी तरह से हिचकोले खाते हैं.

लक्सर-रुड़की स्टेट हाइवे केवल इसलिए ही महत्वपूर्ण नहीं माना जाता है कि ये हाइवे रुड़की को लक्सर और आसपास के 50 गांव को जोड़ता है, बल्कि इस हाइवे का प्रयोग मुजफ्फरनगर नगर हरिद्वार हाइवे के वैकल्पिक मार्ग के रूप में भी होता है. खासतौर पर कुंभ और कांवड़ मेले जैसे बड़े प्रायोजनों पर पूरा यातायात ही इसी हाइवे पर डायवर्ट कर दिया जाता है. लेकिन, इसकी मरम्मत को लेकर कभी कोई गंभीरता नहीं दिखाई गई, जिस कारण इसका खमियाजा वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें:देहरादून: गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क, सघन चेकिंग अभियान जारी

वहीं, लोगों का कहना है कि इस हाइवे की बदहाली की जानकारी अधिकारियों को होने के बाद भी वे इसे अनदेखा करते हैं. पीडब्ल्यूडी और नेशनल हाइवे विभाग के अधिकारी सहित जिले के तमाम प्रशासनिक अधिकारी इसी हाइवे से गुजरते हैं. जब ईटीवी भारत संवाददाता ने पीडब्लूडी और एनएच विभाग के अधिकारियों से उनका पक्ष जानने की कोशिश की तो वे कैमरे के सामने कुछ भी कहने से बचते नजर आए.

वहीं, इस मामले में एसडीएम पूरन सिंह राणा ने बताया कि वास्तव में लक्सर रुड़की हाइवे की हालत खराब है. इसके बारे एनएच अधिकारियों का कहना है कि केंद्र सरकार से स्वीकृति मिल चुकी है. अब राज्य सरकार से बजट की मंजूरी मिलने के बाद इसका निर्माण शुरू हो पाएगा.

Last Updated : Jan 26, 2020, 11:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details