उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव: बाबा रामदेव और बालकृष्ण ने किया मतदान, कहा- सुरक्षित हाथों में सौंपे देश

योग गुरू बाबा रामदेव ने बताया कि वोट देते समय उनके मन में देश हित था. सभी को देश हित को लेकर आगे रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति और कोई पार्टी देश से बड़ा नहीं है, ना ही इससे बड़ा कोई मुद्दा है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते योग गुरू बाबा रामदेव.

By

Published : Apr 11, 2019, 1:21 PM IST

Updated : Apr 12, 2019, 5:34 PM IST

हरिद्वारः लोकतंत्र का महापर्व शुरू हो चुका है. उत्तराखंड के पांचों लोकसभा सीटों के लिए चुनाव जारी है. इसी क्रम में हरिद्वार संसदीय सीट से बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के साथ दादू बाग स्थित मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान Etv Bharat से बाबा रामदेव ने खास बातचीत की.

ईटीवी भारत से बातचीत करते योग गुरू बाबा रामदेव.


ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए योग गुरू बाबा रामदेव ने बताया कि वोट देते समय उनके मन में देश हित था. सभी को देश हित को लेकर आगे रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति और कोई पार्टी देश से बड़ा नहीं है, ना ही इससे बड़ा कोई मुद्दा है. देश की राजनीतिक, आर्थिक और सुरक्षा कर सकने वाले व्यक्ति के हाथों में देश सौंपना चाहिए. साथ ही कहा कि जिसका ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा हो और जिसने देश के लिए काम किया हो उसे ही वोट देना चाहिए.

ये भी पढ़ेंःअल्मोड़ा सीट LIVE UPDATE: पिथौरागढ़ के 5 बूथों पर ग्रामीणों ने किया मतदान बहिष्कार, नहीं पड़ा एक भी वोट

रामदेव ने कहा कि उन लोगों को वोट नहीं देना चाहिए, जो सिर्फ बोलने का काम करते हैं. वोट एक बड़ी ताकत है. ऐसे में सभी को वोट करना चाहिए.


बता दें कि पिछले चुनाव में योग गुरू बाबा रामदेव बीजेपी और नरेंद्र मोदी के लिए काफी सक्रिय नजर आये थे, लेकिन इस बार मतदान तक बाबा रामदेव लगातार मीडिया से बचते रहे. वहीं, मतदान के दिन केवल देशहित की बात करते नजर आये. इस बार रामदेव ने मोदी के लिए वोट नहीं मांगा, लेकिन बीते रोज दिल्ली में मोदी से मुलाकात के बाद रामदेव के सुर बदले बदले नजर आ रहे हैं. इसी को लेकर रामदेव ने विपक्षियों पर तीखे वार किये.

Last Updated : Apr 12, 2019, 5:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details