उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्वामी रामदेव ने कहा- पांच सालों में इन 5 मुद्दों को हल निकाले मोदी सरकार

बाबा रामदेव ने मोदी सरकार से इन पांच मुद्दों पर प्रमुख्ता से काम करने को कहा.

बाबा रामदेव.

By

Published : May 26, 2019, 3:49 PM IST

Updated : May 26, 2019, 4:49 PM IST

हरिद्वार:मोदी सरकार के देश में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि 5 सालों में मोदी सरकार ने विकास की नींव तैयार की. अब आने वाले समय में इसपर इमारत खड़ी होगी. इसके साथ ही योगगुरु ने मोदी सरकार को अगले 5 सालों में 5 मुख्य मुद्दों पर जल्द से जल्द काम करने को कहा है. इसमें अनुच्छेद 370 और 35A हटाना शामिल है.

बाबा रामदेव.

पढ़ें-उप खनिज उठान पर लगी रोक, टारगेट पूरा नहीं कर पाया वन विकास निगम

धारा 370 हटाना
बाबा रामदेव ने 5 मुद्दों में सबसे प्रमुखता से कश्मीर में लगाई गयी अनुच्छेद 370 पर मोदी सरकार को काम करने को कहा. उन्होंने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि एक देश में एक कानून लागू होना चाहिए ताकि भारत के संविधान की मूल भावना के अनुरूप देश के लोकतांत्रिक ढांचे को मजबूत रखा जा सके.

अनुच्छेद 35 A हटाना
बाबा रामदेव ने साफ शब्दों में कहा कि कश्मीर में लागू 35 A को तत्काल प्रभाव से खत्म कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि ये अनुच्छेद एक देश के नागरिकों में भेदभाव करने का काम करता है.

पढ़ें-हवा-हवाई दावों की खुली पोल, तीर्थयात्रियों को सुविधा देने में नाकाम प्रशासन

राम मंदिर
बाबा रामदेव ने कहा जल्द से जल्द भगवान राम का भव्य मंदिर निर्माण किया जाना चाहिये. राम केवल हिन्दू ही नहीं बल्कि पूरे भारतवासियों के पूर्वज हैं. दुर्भाग्य है कि हम अपने पूर्वजों को वो सम्मान नहीं दे पाते जिनके वो हकदार हैं. दूसरे देश अपने अपने पूर्वजों को सम्मान देकर गौरव महसूस करते हैं. राम तो तबसे हैं जब कोई धर्म ही नहीं था. इसलिए राम मंदिर के मुद्दे को प्राथमिकता दी जानी चाहिए.

जनसंख्या नियंत्रण
योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि भारत के लिए जनसंख्या का मुद्दा बहुत बड़ा है. जिस तेजी से देश में जनसंख्या का भार बढ़ रहा है, उसके लिए भारत अभी तैयार नहीं है. देश में जनसंख्या के लिहाज से संसाधन बहुत कम है. बाबा रामदेव ने कहा कि आने वाले 50 सालों में भारत की आबादी डेढ़ सौ करोड़ से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. इसे रोकने के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाया जाना चाहिए. इसके तहत यह प्रावधान होना चाहिए कि जो भी दो से ज्यादा बच्चा पैदा करेगा उसे कोई सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा न ही वोटिंग का अधिकार.

पढ़ें-बदरीनाथ में अब नहीं होंगे वीआईपी दर्शन, इस वजह से मंदिर समिति ने किया गेट बंद

गौ हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध
बाबा रामदेव ने महात्मा गांधी को याद करते हुए कहा कि महात्मा गांधी चाहते थे कि देश आजाद होने के बाद शराबबंदी और गौ हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध हो. आए दिन होने वाले गौ रक्षकों और गौ तस्करों के बीच झड़प को रोकने का एक ही समाधान है कि गौ हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए. अगर मांसाहारी लोग मांस खाना भी चाहते हैं तो अन्य मांस का सेवन कर सकते हैं. भारत को गौ माता की हत्या के कलंक से मुक्त बनाया जाए.

Last Updated : May 26, 2019, 4:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details