हरिद्वार: चीन समेत कई देशों में तबाही मचाने के बाद कोरोना वायरस ने भारत में भी दस्तक दे दी है. भारत में कोरोना वायरस से कई संदिग्ध मरीज सामने आए हैं. जहां विश्व भर के डॉक्टर कोरोना वायरस का इलाज ढूंढ रहे हैं. वहीं योग गुरू बाबा रामदेव ने कोरोना वायरस से बचने के लिए कई देसी नुस्खे बताएं. उन्होंने दावा किया है कि योग के माध्यम से इस वायरस पर काबू पाया जा सकता है.
बाबा रामदेव ने चीन की जनता से भी अपील की है वह इस वायरस से निजात पाने के लिए भारत सरकार से मदद मांगे. क्योंकि भारत की देसी पद्धति इस वायरस को खत्म कर सकती है.