उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चाइनीज एप बैन के समर्थन में उतरे बाबा रामदेव, कहा- अब आर्थिक-सांस्कृतिक गुलामी से आजादी का वक्त

बाबा रामदेव ने कहा कि मोदी सरकार ने देश में चाइनीज एप को बैन करके बड़े राजनीतिक साहस का कार्य का कार्य किया है. यही नहीं बाबा रामदेव ने सभी भारतवासियों से मोबाइल के जरिए चाइनीज एप का बहिष्कार करने का आह्वान किया.

बाबा रामदेव
बाबा रामदेव

By

Published : Jun 30, 2020, 3:03 PM IST

हरिद्वारः एलएसी पर चीन के साथ चल रही तनातनी के बीच भारत सरकार ने 59 चाइनीज एप्लीकेशन को प्रतिबंधित कर दिया है. सरकार के इस फैसले की देशभर में सराहना हो रही है. इस बीच योग गुरु बाबा रामदेव की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. बाबा रामदेव का कहना है कि सरकार के इस फैसले से भारत को आर्थिक गुलामी से आजादी मिलेगी.

बाबा रामदेव ने कहा कि मोदी सरकार ने देश में चाइनीज एप को बैन करके बड़े राजनीतिक साहस का कार्य किया है. यही नहीं बाबा रामदेव ने सभी भारतवासियों से मोबाइल के जरिए चाइनीज एप का बहिष्कार करने का आह्वान किया.

पढ़ेंः देहरादून के होटलों में चीनियों की एंट्री बैन, होटल ऑनर्स एसोसिएशन का फैसला

बाबा रामदेव ने कहा कि टिक-टॉक पर भारत के करीब 20 करोड़ यूजर थे, इससे पता चलता है कि हम सांस्कृतिक और गुलामी के दौर से गुजर रहे थे. टिक-टॉक के माध्यम से देश का 10 प्रतिशत हिस्सा संस्कृति से दूर जा रहा था. बाबा रामदेव ने कहा कि अगर हम सभी मिलकर विदेशी कंपनियों का बहिष्कार करेंगे तो देश को आर्थिक और सांस्कृति लूट से बचा पाएंगे. अब हम सभी को आर्थिक और शक्ति संपन्न देश बनाना है, इसके लिए स्वदेशी का वचन लेना ही पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details