हरिद्वारः एलएसी पर चीन के साथ चल रही तनातनी के बीच भारत सरकार ने 59 चाइनीज एप्लीकेशन को प्रतिबंधित कर दिया है. सरकार के इस फैसले की देशभर में सराहना हो रही है. इस बीच योग गुरु बाबा रामदेव की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. बाबा रामदेव का कहना है कि सरकार के इस फैसले से भारत को आर्थिक गुलामी से आजादी मिलेगी.
बाबा रामदेव ने कहा कि मोदी सरकार ने देश में चाइनीज एप को बैन करके बड़े राजनीतिक साहस का कार्य किया है. यही नहीं बाबा रामदेव ने सभी भारतवासियों से मोबाइल के जरिए चाइनीज एप का बहिष्कार करने का आह्वान किया.