उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाबा रामदेव ने किया मोदी का सपोर्ट, ममता को कहा- विनाश काले विपरीत बुद्धि - पीएम मोदी

पश्चिम बंगाल में मंगलवार को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो में हुई हिंसा पर भी रामदेव ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इसके असहिष्णुता और अराजकता पैदा करने की कोशिश बताया.

ramdev

By

Published : May 15, 2019, 11:52 PM IST

हरिद्वार:लोकसभा चुनाव 2019 के आखिरी चरण के मतदान से पहले बाबा रामदेव आखिरकार बीजेपी के समर्थन में उतर ही आए. उन्होंने बीजेपी गठबंधन को विजयी होने का आशीर्वाद दिया है. बाबा रामदेव ने कहा कि देश में दोबार पूर्ण बहुमत से मोदी सरकार आ रही है. 23 मई के बाद इस देश का राजनीतिक स्वास्थ्य और भी अच्छा होगा. हालांकि उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि इस दौरान कुछ लोगों का शुगर और ब्लड प्रेशर अप-डाउन होगा. तब वो अनुलोम विलोम की एक सघन मुहिम चलाएंगे. उनका इशारा विपक्षी दलों पर था.

पढ़ें- कोलकाता बवालः बीजेपी ने काली पट्टी बांधकर निकाला मौन जुलूस, कांग्रेस ने नीयत पर उठाए सवाल

23 मई के बाद जो लोग राजनीतिक अराजकता पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं उन पर भी विराम लगेगा. इसी के साथ देश में बड़े निर्णय लेने वाली सरकार आएगी. बाबा रामदेव ने कहा कि देश में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी. मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी के केदारनाथ और बदरीनाथ धाम पर आने का स्वागत किया है. बता दें कि पीएम मोदी 18 मई को बदरी-केदार धाम धाम आ रहे हैं.

बाबा रामदेव ने किया मोदी का सपोर्ट

वहीं पश्चिम बंगाल में मंगलवार को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो में हुई हिंसा पर भी रामदेव ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इसके असहिष्णुता और अराजकता पैदा करने की कोशिश बताया. अमित शाह पर हुआ हमला लोकतंत्र का अपमान है.

पढ़ें- उत्तराखंड के युवाओं को ये हुआ क्या, क्यों नश-नश में घुलता जा रहा 'जहर'? पढ़ें खास खबर

रामदेव ने बिना नाम लिए पं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर कहा कि वो बौखला गई हैं. जब गीदड़ की मौत आती है तो वह शहर की तरफ भागता है. उन्होंने कहा कि विनाश काले विपरीत बुद्धि की कहावत पं बंगाल की सीएम ममता पर चरितार्थ हो रही है. राजनीति में हिंसा कोई स्थान नहीं है.

कमल हासन के हिंदू आतंकवादी वाले बयान पर भी बाबा रामदेव ने कहा कि कमल अच्छे अभिनेता हो सकते हैं. लेकिन वो अच्छे इंसान नहीं है. उनकी नीयत में खोट है और लगता है कि कमल हासन के डीएनए में भी कुछ गड़बड़ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details