हरिद्वार:लोकसभा चुनाव 2019 के आखिरी चरण के मतदान से पहले बाबा रामदेव आखिरकार बीजेपी के समर्थन में उतर ही आए. उन्होंने बीजेपी गठबंधन को विजयी होने का आशीर्वाद दिया है. बाबा रामदेव ने कहा कि देश में दोबार पूर्ण बहुमत से मोदी सरकार आ रही है. 23 मई के बाद इस देश का राजनीतिक स्वास्थ्य और भी अच्छा होगा. हालांकि उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि इस दौरान कुछ लोगों का शुगर और ब्लड प्रेशर अप-डाउन होगा. तब वो अनुलोम विलोम की एक सघन मुहिम चलाएंगे. उनका इशारा विपक्षी दलों पर था.
पढ़ें- कोलकाता बवालः बीजेपी ने काली पट्टी बांधकर निकाला मौन जुलूस, कांग्रेस ने नीयत पर उठाए सवाल
23 मई के बाद जो लोग राजनीतिक अराजकता पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं उन पर भी विराम लगेगा. इसी के साथ देश में बड़े निर्णय लेने वाली सरकार आएगी. बाबा रामदेव ने कहा कि देश में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी. मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी के केदारनाथ और बदरीनाथ धाम पर आने का स्वागत किया है. बता दें कि पीएम मोदी 18 मई को बदरी-केदार धाम धाम आ रहे हैं.