हरिद्वारः धर्मनगरी हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र स्थित पतंजलि योग पीठ में आज योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत की आन-बान और शान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया. बाबा राम देव ने पतंजलि योग पीठ स्थित 108 फीट के राष्ट्रीय ध्वज को फहराया. इस दौरान बाबा रामदेव के अनुयायी, पतंजलि का स्टाफ, स्कूली छात्र छात्राएं और सभी धर्मों के धर्म गुरु मौजूद रहे.
ओमीक्रोन की दवाई तैयारःकोरोना की तीसरी लहर और ओमीक्रोन पर बोलते हुए योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि हमने कोरोना की भी दवाई बनाई थी और ओमीक्रोन के ऊपर भी हमारा पहला रिसर्च पूरा हो गया है. ओमीक्रोन की 100% दवा हमने तैयार कर ली है. ये हमारे साइंटिस्ट के दिन-रात मेहनत का परिणाम है.
ओमीक्रोन की दवा 100% तैयार. ये भी पढ़ेंः गणतंत्र दिवसः CM धामी ने खटीमा में किया ध्वजारोहण, प्रदेश वासियों को दी शुभकामनाएं
पतंजलि योगपीठ में ध्वजारोहण के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि जातियों, धर्म और संप्रदाय के नाम पर ध्रुवीकरण, देश की एकता अखंडता और संपदा के लिए खतरा है. इसलिए हमें राष्ट्र के नाम पर ध्रुवीकरण करना चाहिए. विकास के नाम पर करना चाहिए. समाज को जोड़ने के नाम पर विचार करना चाहिए, तोड़ने के नाम पर नहीं. बाबा रामदेव ने कहा कि देश के प्रथम सीडीएस बिपिन रावत और यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह को पद्म विभूषण पुरस्कार दिए गया है, राष्ट्र उनका कृतज्ञ रहेगा.
बाहर देश से न खरीदे भारत हथियारः योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि भारत की सेना दुनिया में सबसे अधिक बहादुर है और दुनिया के आधुनिक हथियारों से सुसज्जित है. लेकिन कुछ हथियार हमें भारत के बाहर से खरीदने पढ़ रहे हैं. हम चाहते हैं कि जब भारत आत्मनिर्भरता के दौर से गुजर रहा है तो ऐसा भारत बने जिस को अपनी सुरक्षा के लिए किसी भी देश से हथियार न खरीदना पड़े.