उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राहुल गांधी के पुजारियों पर दिए बयान से भड़के रामदेव, RSS ने भी भेजा कानूनी नोटिस - राहुल गांधी का भारत जोड़ो यात्रा

राहुल गांधी ने भारत तपस्वियों का देश है, पुजारियों का नहीं बयान दिया था. जिसको लेकर बाबा रामदेव ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा किसी को ऐसा बयान देने से बचना चाहिए. इससे समाज में भेदभाव की दीवार खड़ी होती है. भारत तपस्वी, ब्राह्मण और पुजारी सभी का देश है. वहीं, राहुल के आरआरएस को कौरव बताने को लेकर हरिद्वार अखिल क्षत्रीय महासभा और आरएसएस ने नोटिस भेजा है.

Baba ramdev
बाबा रामदेव

By

Published : Jan 10, 2023, 9:20 PM IST

Updated : Jan 10, 2023, 11:00 PM IST

राहुल गांधी के पुजारियों पर दिए बयान से भड़के रामदेव.

देहरादून: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Former Congress President Rahul Gandhi) ने भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान पुजारियों को लेकर एक बयान दिया. जिस पर जमकर विवाद हो रहा है. दरअसल राहुल ने कहा था कि भारत पुजारियों का नहीं, बल्कि तपस्वियों का देश है. जिसको लेकर योगगुरु बाबा रामदेव ने राहुल गांधी पर निशाना साधा (Ramdev targeted Rahul Gandhi) है. बाबा ने कहा यह सब राजनीतिक हथकंडे हैं. भारत तपस्वी, पुजारियों, ब्राह्मण और स्वर्ण सभी का देश है.

स्वामी बाबा रामदेव ने कहा राजनीति में जो पॉलिटिकली पोलराइजेशन होता है कि हम गरीबों के हमदर्दी है. इस तरह की बयानबाजी से बचना चाहिए. राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान इतनी मेहनत कर रहे हैं. ऐसे बयानों से उनकी छवि धूमिल हो रही है. जहां एक और राहुल गांधी भारत जोड़ने की बात कर रहे हैं. वही ऐसे बयान देकर वह भारत को तोड़ने का कार्य कर रहे हैं. ऐसा बयान किसी को भी नहीं देना चाहिए, जिससे समाज में ऊंच-नीच और भेदभाव की दीवार खड़ी हो.

RSS ने भी भेजा कानूनी नोटिस

वहीं, कड़ाके की ठंड में भी राहुल गांधी सिर्फ टी शर्ट पहनकर भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं. जिसको लेकर रामदेव ने कहा राहुल गांधी टी-शर्ट के अंदर इनर पहनकर भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं. जब दो कपड़ो से गुजारा हो सकता है तो और कपड़ो की आवश्यता क्यों? राहुल गांधी यात्रा करके अपना पुरुषार्थ कर रहे हैं. अपनी खोई हुई राजनीतिक जमीन हासिल करने के लिए चेष्टा करना यह सब का लोकतांत्रिक अधिकार है, जो राहुल गांधी भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:जोशीमठ संकट: प्रभावितों से मिलीं उमा भारती, त्रिवेंद्र सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

वहीं, राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कुरुक्षेत्र में आरएसएस को कौरव बताया था. जिस पर आपत्ति जताते हुए हरिद्वार अखिल क्षत्रिय महासभा के महामंत्री कमल भदौरिया, आरएसएस कार्यकर्ता मनोज गुप्ता और वकील अरुण भदौरिया ने राहुल गांधी को नोटिस भेजा है. जिसमें उन्होंने राहुल गांधी पर देशवासियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगने को कहा है.

बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हरियाणा के कुरुक्षेत्र में राहुल गांधी ने आरएसएस को 21वीं सदी का कौरव बताया था. राहुल ने कहा था कि आरएसएस के लोग जो आज के कौरव है. ये लोग खाकी हाफ पेंट पहनते हैं, हाथ में लाठी लिए होते हैं और शाखा लगाते हैं. देश के दो तीन सबसे अमीर अरबपति लोग कौरवों के साथ खड़े हैं.

वहीं, राहुल गांधी ने भारत तपस्वियों का देश है, पुजारियों का नहीं. जिसको लेकर हरिद्वार जिला महामंत्री अखिल क्षत्रिय महासभा कमल भदौरिया, आरएसएस कार्यकर्ता मनोज गुप्ता और एडवोकेट अरुण भदौरिया ने कहा पुजारी वह व्यक्ति होता है जो परमात्मा की आराधना करता है. भारत माता की पूजा करता है और भारत जो 110 करोड़ सनातनियों का देश है. इसके बावजूद राहुल गांधी ने सनातनियों को तपस्वी और पुजारियों में बांटने का कृत्य किया है.

Last Updated : Jan 10, 2023, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details