उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाबा रामदेव बोले- 'बच्चा' है मेडिकल साइंस, बूस्टर डोज के बाद भी हो रहा है कोरोना

योग गुरु बाबा रामदेव ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. बाबा रामदेव ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन का हवाला देते हुए मेडिकल साइंस पर एक बार फिर निशाना साधा है. कोरोना वैक्सीन को बाबा रामदेव ने मेडिकल साइंस की विफलता बताया है.

baba ramdev
बाबा रामदेव

By

Published : Aug 4, 2022, 10:14 AM IST

Updated : Aug 4, 2022, 11:19 AM IST

हरिद्वार:पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में चल रहे जड़ी बूटी के कार्यक्रम में योग गुरु बाबा रामदेव ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. बाबा रामदेव ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन का हवाला देते हुए मेडिकल साइंस पर एक बार फिर निशाना साधा है. कोरोना वैक्सीन को बाबा रामदेव ने मेडिकल साइंस की विफलता बताया है.

बाबा रामदेव ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कोरोना की डबल वैक्सीन डोज भी लगा ली और बूस्टर डोज लगाने के बाद भी कोरोना हो गया है. उन्होंने अमेरिका पर निशाना साधते हुए कहा कि 'जो कहते हैं हम दुनिया के शहंशाह है. सर्व शक्तिमान हैं. हमसे बड़ा कोई नहीं है. ये मेडिकल साइंस का विफलता दिखा रहा है. स्वामी रामदेव ने कहा की दुनिया फिर जड़ी बूटी की ओर वापस आएगी.
पढ़ें- उत्तराखंड में डरा रहा कोरोना! 24 घंटे में मिले 309 नए संक्रमित, 3 की मौत, 434 हुए ठीक

बाबा रामदेव ने मेडिकल साइंस फिर दिया विवादित बयान.

बाबा रामदेव ने यह बात पतंजलि में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के तीसरे दिन कही है. रामदेव ने कहा कि करोड़ों व्यक्तियों ने अपनी गृहवाटिका में तुलसी, एलोवेरा और गिलोय को स्थान दिया है, जो उन्हें स्वास्थ्य और समृद्धि प्रदान कर रहा है. दुनिया जड़ी-बूटी की ओर लौटेगी. गिलोय के ऊपर रिसर्च करें और दवाइयां बनाएं तो भारत विश्व में बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है.

Last Updated : Aug 4, 2022, 11:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details